थ्रेडिंग से पहले करें ये काम


Smriti Kiran
2022-01-26,18:57 IST
www.herzindagi.com

    थ्रेडिंग करवाने से चेहरा साफ और क्लियर तो लगता है, लेकिन ज्यादातर महिलाओं को यह नहीं पता होता है कि उनके चेहरे पर किस शेप की आईब्रोज अच्छी लगेंगी, इसके लिए वे क्या कर सकती हैं।

    इसके अलावा थ्रेडिंग के पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, ये भी जानना जरूरी है ताकि आपका चेहरा खिला-खिला लगे। आइए जानें वे बातें क्या हैं?

आईब्रोज शेप

    सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपके चेहरे का शेप क्या है? असल में आईब्रोज पर थ्रेडिंग फेस कट के अकॉर्डिंग की जाती है। तभी यह ज्यादा अच्छा लगता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट से लें सलाह

    चेहरे के किस हिस्से को हाईलाइट करना चाहती हैं? आप अपनी आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं या छोटा? यह सब बातें थ्रेडिंग पर निर्भर करती है, इसलिए अपनी ब्यूटी एक्सपर्ट से जरूर बात करें।

थ्रेडिंग में दर्द से राहत

    अगर थ्रेडिंग करवाने पर ज्यादा दर्द होता है तो इसे कराने से पहले अपने फेस को गुनगुने पानी से धोएं। इससे आईब्रोज नर्म होंगी और दर्द कम होगा।

दर्द में आराम

    थ्रेडिंग कराने से पहले बर्फ से आंखों के आसपास के हिस्से को रगड़ें या फिर ठंडे पानी से चेहरा धोएं। इससे दर्द का एहसास कम होगा।

एनेस्थेटिक जेल लगाएं

    अगर ऐसा करने के बाद भी आपको थ्रेडिंग के दौरान काफी दर्द होता है, तो ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह से एनेस्थेटिक जेल का इस्तेमाल आईब्रोज के आधे हिस्से में कर सकती हैं। इससे दर्द का अहसास कम होगा।

केमिकल बेस्ड क्रीम का यूज न करें

    केमिकल बेस्ड एक्सफोलिएटिंग क्रीम को थ्रेड किए गए हिस्से पर न लगाएं। इससे जलन हो सकती है। इसके लिए नेचुरल चीजों का यूज करें।

आई मेकअप न करें

    थ्रेडिंग कराने से पहले आई मेकअप बिल्कुल न करें। खासकर मस्कारा, आईलाइनर, आईब्रोज पैंसिल को अप्लाई करने से बचें।

पाउडर लगाएं

    थ्रेडिंग से पहले आईब्रोज पर पाउडर लगाएं। इससे आईब्रोज के छोटे-छोटे बाल भी नजर आने लगेंगे और आप आसानी से इसे निकाल पाएंगे।

दालचीनी का टोनर लगाएं

    आईब्रोज बनाने से पहले इसपर दालचीनी की चाय का टोनर लगाएं। इससे ये सॉफ्ट बनेंगे साथ ही दर्द कम होगा।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

    अगर थ्रेडिंग का बाद जलन या रैशेज हो रही है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इससे ठंडक मिलेगी और जलन कम होगा।

तुरंत धूप में न जाएं

    थ्रेडिंग कराने के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें। साथ ही प्रभावित एरिया को न छूएं। इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें