कच्ची हल्दी से निखारें त्वचा की रंगत


Bhagya shri singh
2022-04-07,12:12 IST
www.herzindagi.com

    कच्ची हल्दी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इससे आप गोरा निखार पा सकती हैं।

नेचुरल ग्लो

    हल्दी के एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण चेहरे को मुंहासों से दूर रख इसे नेचुरल ग्लो देते हैं।

झुर्रियां हटाने के लिए

    कच्ची हल्दी में मौजूद करक्यूमिन काफी हद तक चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम कर सकता है।

अनचाहे बाल करे दूर

    अनचाहे बालों को चेहरे से हटाने के लिए हल्दी और आटे के चोकर का स्क्रब बनाकर फेस पर हल्के हाथों से लगाएं।

स्किन करे हाइड्रेट

    कच्ची हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नाम का तत्व त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

टैनिंग से बचाव

    कच्ची हल्दी की मदद से स्किन टैनिंग की समस्या से निजात पाई जा सकती है।

कच्ची हल्दी, नारियल तेल पैक की सामग्री

  • नारियल का तेल – 2 चम्मच
  • कच्ची हल्दी का पेस्ट – आधा चम्मच

ऐसे बनाएं पैक स्टेप 1

    नारियल तेल को गुनगुना कर लें। इसमें कच्ची हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

स्टेप 2

    फिर एक-दो मिनट तक चेहरे की धीरे-धीरे मालिश करें और हल्दी को सूखने के लिए छोड़ दें।

स्टेप 3

    25 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और तौलिये से थपथपाकर पोंछ लें।

कच्ची हल्दी, बेसन के फेस पैक के लिए सामग्री

  • बेसन – 1 चम्मच
  • कच्ची हल्दी का पेस्ट – 1/2 चम्मच
  • नींबू – 4 बूंद
  • गुलाब जल आवश्यकतानुसार

कच्ची हल्दी, बेसन का पैक बनाएं स्टेप 1

    बाउल में सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं।

स्टेप 2

    फेसपैक को 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से फेस क्लीन कर लें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com