फटी एड़ियों को सॉफ्ट है बनाना, ये पैक लगाएं रोजाना


Nikki Rai
2022-12-27,16:10 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों के मौसम में एड़ियों का फटना एक आम समस्या है, लेकिन ये आपके पैरों की खूबसूरती को खराब करता है। अगर आप अपनी फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाना चाहती हैं, तो कुछ पैक इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानें-

चावल का आटा

    चावल के आटे में नींबू का रस और शहद मिलाकर अच्छा सा गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे सूखने तक अपनी एड़ियों पर लगाएं। हफ्ते में इसे 2 बार जरूर लगाएं।

ग्लिसरिन का पैक

    ग्लिसरिन, गुलाब जल और नींबू के रस मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को पूरी रात के लिए एड़ियों पर लगाएं। आपके पैर सॉफ्ट हो जाएंगे।

ओट्स का पैक

    पीसी हुई ओट्स, नारियल का तेल और जैतून का तेल मिला लें। इस पेस्ट को अपनी एड़ियों पर 20 मिनट के लिए लगाएं।

एलोवेरा पैक

    ग्लिसरिन, नारियल का तेल और एलोवेरा जैल को मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इसे पैरों पर 15 मिनट मसाज करें और फिर लगाकर रखें। सूखने पर धोकर साफ कर लें।

शहद का पैक

    शहद के अंदर टी ट्री ऑयल और नारियल का तेल मिला लें। 20 मिनट के लिए इसे पैरों पर लगाएं और गीले टॉवल से साफ कर लें। इसके बाद माइश्चराइजर अप्लाई करें।

केले का फुट पैक

    केले को मैश करके उसमें शहद मिला लें और इन्हें अच्छे से मिला लें। इसे 20 से 30 मिनट तक पैरों में लगाएं। इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाएं। इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

विनेगर फुट मास्क

    गेहूं का आटा, शहद और सिरके की कुछ बूंदे मिला लें। इसका एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें। पैरों को 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगोएं। इसके बाद पेस्ट को लगाकर सूखने के बाद पैर धो लें।

    आप भी इन फुट पैक्स को ट्राई कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com