6 बीमारियों
का रामबाण है प्याज का तेल
By Pooja Sinha
01 July 2020
www.herzindagi.com
बालों और त्वचा से जुड़ी बीमारियां सता रही हैं तो विटामिन ए, सी, ई और बी-कॉमप्लेक्स से भरपूर प्याज के तेल का इस्तेमाल करें।
प्याज से बना तेल हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। तो चलिए हेल्थ से जुड़े इसके फायदे जानते हैं।
# बालों के लिए फायदेमंद
प्याज के तेल में बहुत सारे मिनरल होते हें जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना रोकते हैं।
# जुओं का इलाज
बालों में जुओं से परेशान हैं तो प्याज के तेल को मेथी पाउडर के साथ मिलाकर लगाने से 1 महीने में जुएं मर जाएंगी।
# कोल्ड और कफ का इलाज
कोल्ड और कफ को दूर करने के लिए रात में सोते समय चेस्ट पर प्याज का तेल गुनगुना करके लगाने से राहत मिलती है।
# त्वचा के लिए फायदेमंद
एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होने के कारण प्याज का तेल मुंहासों के अलावा एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा से जुड़ी गंभीर समस्याओं में भी फायदेमंद होता है।
# घाव का उपचार
प्याज का तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होने के कारण घाव पर मलहम की तरह काम करता है और बहुत कम समय में ही उसे भर देता है।