कैस्टर ऑयल और प्याज के रस का हेयर पैक
इस हेयर पैक से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है और स्केल्प को साफ और स्वस्थ रखने में भी आसानी होती है।
विधि
2 चम्मच कैस्टर ऑयल और 2 चम्मच प्याज का जूस मिलाएं और स्केल्प में लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें। इस पैक को बालों में 1 घंटे के लिए लगा रहने दें और उसके बाद माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।
अंडे और प्याज का जूस का हेयर पैक
बालों को हेल्दी रखने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी होता है। अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। इससे हेयर पैक को बालों में लगाने से बाल सिल्की और सॉफ्ट हो जाते हैं।
विधि
अंडे के साथ प्याज का रस और लेवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर हेयर पैक तैयार करें। इस पैक को बालों पर कम से कम 20 मिनट लगाकर रखें और उसके बाद नॉर्मल पानी से धो लें।
शहद और प्याज के रस का हेयर पैक
इस हेयर पैक से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और हेयर फॉल की समस्या पर काबू पान में भी मदद मिलती है।
विधि
प्याज का रस और शहद अच्छे से मिक्स करें और स्केल्प में लगा लें। इस पैक को लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज कर लें। कम से कम आधे घंटे के लिए यह पैक लगाएं और उसके बाद माइल्ड शैंप से बालों को वॉश कर लें।