बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं प्याज-मेथी हेयर मास्क
Smriti Kiran
2022-04-27,09:53 IST
www.herzindagi.com
मेथी व प्याज का यूज बालों की देखभाल के लिए लोग प्राचीन काल से ही करते आ रहे हैं। इनदोनों में मौजूद पोषक तत्व बालों को नरिश करते हैं।
आज हम आपको इनदोनों को मिलाकर हेयर मास्क बनाने की विधि बताएंगे, जिससे आपके बालों की ग्रोथ होगी और बालों में नेचुरली चमक बढ़ेगी।
स्टेप 1
सबसे पहले मेथी के दानों को रात भर के लिए भिगोकर रख दें।
स्टेप 2
अगली सुबह इसे पीसकर एक महीन पेस्ट बना लें।
स्टेप 3
फिर एक प्याज को टुकड़े में काटकर इसका भी पेस्ट बना लें और कपड़े से छानकर इसका रस निकाल लें।
स्टेप 4
प्याज के रस को मेथी के पेस्ट में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप 5
अब अपने बालों पर इस पेस्ट को लगाएं और लगभग 1 घंटे तक लगा रहने दें।
स्टेप 6
एक घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को साफ कर लें और खुली हवा में इसे सुखाएं।
गीले बालों में कंघी न करें
साथ ही यह ख्याल रखें कि गीले बालों में कंघा भूलकर भी न करें। इससे बाल झड़ने लगते हैं।
मेथी के फायदे
मेथी के बीज में लेसिथिन नामक तत्व पाया जाता है, जो एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है।
इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, फोलिक एसिड, विटामिन-ए, के, और सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बालों को झड़ने से बचाते हैं।
प्याज के फायदे
प्याज सल्फर से भरपूर होता है, जो बालों के पतले होने और टूटने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।
इसमें फोलिक एसिड, सल्फर और विटामिन-सी जैसे शक्तिशाली तत्व होते हैं, जो बालों के रीग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
इस तरह गिरते बालों की समस्या को आप मेथी-प्याज से बने हेयर मास्क लगाकर कम कर सकती हैं। ऐसी ही अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com