नाक पर जमे तेल को हटाने के तरीके
Megha Jain
2023-03-14,14:41 IST
www.herzindagi.com
कई लोगों को ऑयली स्किन की प्रॉब्लम सर्दी और गर्मी दोनों में बनी रहती है। लेकिन, उसमें भी कई ऐसे होते हैं जिनके चेहरे से ज्यादा नाक के आस-पास ऑयल जमा हो जाता है। इससे स्किन पर धूल और गंदगी भी जमने लगती है जो चेहरे को खराब करती है। इसलिए, आइए, आपको ऑयली नोज से छुटकारा पाने के तरीके बताते हैं -
नींबू
नींबू के रस को कॉटन की मदद से नाक के आसपास लगाएं। कुछ समय बाद पानी से धोने पर नाक के पास का एक्सट्रा ऑयल निकल जाएगा।
शहद
नाक के आस-पास की जगह पर शहद से हल्की-हल्की मसाज करें। ये नाक के पास मौजूद ऑयल को जमा नहीं होने देगा और स्किन साफ भी करेगा।
दही
दही में नींबू का रस और शहद मिलाकर नाक के आस-पास के हिस्सों में लगाएं। बाद में पानी से दोने पर स्किन पहले से ज्यादा चमकदार लगेगी।
चंदन
एक चम्मच चंदन पाउडर में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे फेस पैक की तरह लगाकर थोड़ी देर बाद धो लें। इससे स्किन पर ग्लो आएगा और ऑयल निकल जाएगा।
विनेगर
विनेगर सोल्यूशन में पानी मिलाकर कॉटन से नाक के आसपास लगा लें। बाद में पानी से दोने पर सारी गंदगी हटकर ऑयली स्किन भी साफ हो जाएगी।
पानी पिएं
आप नाक पर जमने वाले तेल से पानी पीकर छुटकारा पा सकते हैं। पानी से बॉडी हाइड्रेट रहेगी। ये ऑयल को चेहरे पर जमने नहीं देगा।
मॉइसचराइज करें
ऑयली नाक के लिए आप मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें। इससे नाक पर बार-बार तेल नहीं जमेगा और स्किन एकदम साफ लगेगी।
आप भी इन टिप्स की मदद से ऑयली नाक से छुटकारा पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com