पतले हैं बाल तो मत करना ये गलती, होगा नुकसान


Nikki Rai
2023-02-03,14:29 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों के मौसम में स्किन के साथ-साथ बालों की देखभाल भी बहुत जरूरी हो जाती है। वहीं अगर बाल पतले हैं, तो उनकी तो खास केयर करने की जरूरत है। अगर आपके बाल भी बहुत पतले हैं, तो आपको कुछ गलतियां करने से बचना होगा। आइए जानें-

सही शैंपू का चुनाव

    अगर आपके बाल पतले हैं, तो ऐसे में आपको बालों को ड्राई करने वाले शैंपू के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसे शैंपू का चुनाव करें, जो बालों को मॉइश्‍चराइज करे।

इलास्टिसिटी बढाने वाले शैंपू

    बालों के पतले होने का एक मुख्य कारण उनकी इलास्टिसिटी का कम होना है। ऐसे में उन्हीं शैंपू का इस्तेमाल करें, जो इलास्टिसिटी को बढा़ते हैं।

स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ

    जिनके बाल पतले होते हैं और हेयर फॉल की भी समस्या होती है, उन्हें अपने स्‍कैल्‍प की हेल्थ का बहुत ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए स्कैल्प की ऑयलिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है।

गरम पानी नहीं

    बहुत से लोग सर्दियों के मौसम में गरम पानी से हेयर वॉश कर लेते हैं। ये बहुत बड़ी गलती है। इससे बाल ड्राई होते हैं और झड़ने लगते हैं।

हीटिंग प्रोडक्‍ट्स नहीं

    हीटिंग प्रोडक्‍ट्स बालों को बहुत ज्यादा डैमेज करते हैं। ऐसे में पतले बाल होने पर आपको इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। इससे आपके बाल और भी पतले हो सकते हैं।

केमिकल ट्रीटमेंट न लें

    पतले बाल होने पर आपको केमिकल ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहिए। इससे बाल और भी डैमेज होने लगते हैं। इससे बाल रफ और बेजान होने लगते हैं।

गीले बालों में कंघी

    बहुत से लोग जल्दी के चलते गीले बालों में ही कंघी करने लगते हैं। पतले बाल होने पर ये गलती बहुत भारी पड़ सकती हैं। इससे बाल उलझकर और भी टूटने लगते हैं।

    आपको भी ये गलतियां करने से बचना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com