मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ब्यूटी सीक्रेट


Bhagya Shri Singh
2022-03-09,12:00 IST
www.herzindagi.com

    मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ब्यूटी विथ ब्रेन हैं। उनकी सुंदरता के कई कायल हैं।

    अगर आप भी हरनाज संधू जैसी स्किन और बाल पाना चाहती हैं तो उनकी मेकअप आर्टिस्ट की इस बातों को फॉलो करें।

हरनाज संधू की स्किन का राज

    हरनाज संधू की स्किन काफी ग्लोइंग है। जानें उनकी सुंदर त्वचा का राज।

वैंडी ने किया मेकअप

    मिस यूनिवर्स फिनाले राउंड के लिए हरनाज का मेकअप वैंडी मेकअप आर्टिस्ट ने किया था।

मिनिमलिस्टिक आई मेकअप

    मेकअप आर्टिस्ट के अनुसार हरनाज को उन्होंने मिनिमलिस्टिक आई मेकअप लुक दिया था।

ड्यूवी लुक फेस

    मेकअप आर्टिस्ट ने हरनाज के चेहरे पर कई सारे ब्रॉन्जर यूज किए थे ताकि फेस को ड्यूल लुक मिल सके।

न्‍यूड लिपस्टिक

    मेकअप आर्टिस्ट ने हरनाज के लिप्स को न्‍यूड लिपस्टिक और लिप ग्‍लॉस से सजाया था।

हरनाज के बालों का लुक

    मेकअप आर्टिस्ट ने हरनाज संधू के बालों को लॉन्ग लेयर लुक दिया था।

ग्लोबल हेयर कलर

    हेयर ड्रेसर ने हरनाज के बालों को ग्लोबल हेयर कलर से टोंड अप किया था ताकि ये हर तरफ से अच्छे दिखें।

सटल हाइलाइट्स किया इस्तेमाल

    बालों को आकर्षक लुक देने के लिए हेयर आर्टिस्ट ने हरनाज के बालों में सटल हाइलाइट्स का पिंच भी एड किया।

हेयर एक्सटेंशन

    हरनाज के बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए हेयर आर्टिस्ट ने हेयर एक्सटेंशन भी इस्तेमाल किया था।

पैच टेस्ट करें

    अपने फेस पर कोई भी नया ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपको एलर्जी का पता चल जाएगा।

एक्सपर्ट से लें राय

    कोई भी हेयर और स्किन ट्रीटमेंट लेने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ