सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, चेहरा नहीं लगेगा ड्राई


Nikki Rai
2023-01-25,12:00 IST
www.herzindagi.com

मॉश्‍चराइजर जरूरी

    सर्द हवाओं के चलते चेहरे पर ड्राइनेस आने लगती है। इससे बचने के लिए चेहरे पर मेकअप से पहले अच्छे से मॉश्‍चराइजर जरूर लगाएं।

फाउंडेशन में फेस ऑयल

    अगर चाहते हैं कि सर्दियों में मेकअप करने के बाद फेस ड्राई ना लगे, तो इसके लिए फाउंडेशन का प्रयोग करें, इसमे दो बूंद फेस ऑयल मिला लें।

लिक्विड फाउंडेशन

    सर्दियों के मौसम में मेकअप करते वक्त लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप के बाद भी फेस ग्‍लोइंग बना रहता है।

पाउडर प्रोडक्‍ट नहीं

    सर्दियों के मौसम में मेकअप करते वक्त पाउडर प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से बचें। दरअसल पाउडर प्रोडक्‍ट यूज करने से त्वचा रूखी और परतदार दिखाई दे सकती है।

लाइट मेकअप

    सर्दियों के मौसम में हमेशा थोड़ा सा लाइट मेकअप ही करें। इस वक्त हैवी मेकअप करने से स्किन पैची नजर आने लगती है।

हाइड्रेटिंग हो प्राइमर

    अपनी मेकअप कीट में आपको हाइड्रेटिंग प्राइमर जरूर शामिल करना चाहिए। विंटर सीजन में इसे लगाकर मेकअप करने से स्किन पर ड्राई पैच नजर नहीं आते।

क्रीमी कंसीलर

    इस मौसम में मेकअप करते वक्त क्रीमी कंसीलर का ही इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप ड्राई नहीं होगा।