दुल्हन के लिए प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट टिप्स
Bhagya Shri Singh
2022-01-25,22:44 IST
www.herzindagi.com
प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट लेना होने वाली दुल्हन के लिए जरूरी भी है, मगर प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट कई तरह के होते हैं।
स्किन के अनुसार प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट
प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट लेने से पहले आपकी स्किन को अच्छे से समझ लें। जानें ये जरूरी बातें।
ड्राई स्किन के लिए प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट
ड्राई स्किन वालों को अल्कोहल युक्त स्किन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए इससे स्किन रूखी हो जाती है।
नाइट स्किन केयर रूटीन
नाइट स्किन केयर रूटीन में फेस ऑयल का इस्तेमाल करें। तेल की 5-10 बूंदें लेकर इससे चेहरे की मसाज करनी चाहिए।
लिक्विड बेस मेकअप करें यूज
ड्राई स्किन वाली ब्राइड को पाउडर युक्त मेकअप की जगह लिक्विड बेस मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए।
गुनगुने पानी से नहाएं
हल्के गुनगुने पानी से नहाना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करने से भी त्वचा में रूखापन आता है।
खूब पानी पिएं
भरपूर पानी का सेवन करें, इससे भी आपकी त्वचा में ग्लो और मॉइश्चर बना रहेगा।
ऑयली स्किन के लिए प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट
ऑयली स्किन वाली दुल्हन के लिए जेल बेस्ड प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट लेना चाहिए।
कील-मुंहासे हैं तो
अगर आपकी स्किन पर कील-मुंहासे हैं तो भूलकर भी क्रीम बेस्ड प्री-ब्राइडल ट्रीटमेंट ना लें।
फेशियल की सिटिंग
ऑयली स्किन है और कील मुंहासे नहीं है तो आप केवल फेशियल की हर 15 दिन में एक सिटिंग लें और ऐसी 4 सिटिंग जरूर लें।
सटीक फेस वॉश चुनें
ऑयली स्किन के हिसाब से ही फेस वॉश चुनें। अपनी स्किन को हमेशा साफ रखने की कोशिश करें।
टैनिंग है तो
टैनिंग है तो स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन को जरूर शामिल करना चाहिए। ऑयली स्किन पर जेल बेस्ड सनस्क्रीन यूज करें।
स्क्रब करें
दही में चावल का आटा मिलाकर इसे बॉडी स्क्रब की तरह अप्लाई करें। यह बॉडी पॉलिशिंग की तरह काम करेगा।
सेल्यूलाइट है तो
अगर बॉडी में सेल्यूलाइट है तो हफ्ते में दो बार नहाने से पहले बॉडी पर ड्राई ब्रश करें।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें