गुलाबी गालों के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
Nikki Rai
2023-01-31,17:49 IST
www.herzindagi.com
कुमकुम सीरियल से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली जूही परमार आज भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच काफी एक्टिव रहती हैं। जूही अक्सर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करती हैं। आइए जानें उनका ऐसा ही एक नुस्खा-
चुकंदर से ब्यूटी
जूही घर की रसोई में पड़े चुकंदर से अपने बाल, स्किन और लिप्स की केयर करती हैं। इसकी मदद से आप गुलाबी गाल और होठ पा सकते हैं। जूही बताती हैं ये बालों के लिए भी फायदेमंद है। इसे आप 20 दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं।
बालों के लिए चुकंदर
जूही अपने बालों के लिए चुकंदर का का स्प्रे यूज करती हैं। एक्ट्रेस इस स्प्रे के फायदों के बारे में भी बताती हैं। उनके शाइनी और खूबसूरत बालों का राज ये होममेड स्प्रे है।
बीटरूट स्प्रे
चुकंदर को पानी में उबाल लें और इस पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बॉटल में डालकर उसे अपने स्कैल्प पर स्प्रे करें। ये स्प्रे आपके बालों को मजबूत करता है और हेयरफॉल को कम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
इस बीटरूट स्प्रे को आपको एक घंटे के लिए बालों में लगा रहने देना है और फिर इसे धो लें।
गुलाबी गाल
जूही बाजार में मिलने वाला ब्लश या टिंट यूज करने की जगह अपना घर का बना बीटरूट टिंट गालों पर लगाना पसंद करती हैं। ये काफी नेचुरल ग्लो देता है।
गुलाबी होंठ
जूही के गुलाबी होंठो के पीछे भी उनका खुद का बना लिप टिंट है। एक्ट्रेस इसे बनाकर 20 दिन तक स्टोर भी करती हैं। इसे आप भी आसानी से घर पर बना सकते हैं।
ऐसे बनाएं टिंट
इसे बनाने के लिए जूही चुकंदर का रस निकालकर उसमें एलोवेरा जेल और विटामिन-ई ऑयल मिक्स करती हैं। अब ये टिंट इस्तेमाल के लिए बिल्कुल तैयार है।
आप भी जूही के इन ब्यूटी हैक्स को घर पर आजमा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com