सर्दियों में स्कैल्प की खुजली से हैं परेशान तो यहां जानें समाधान


Smriti Kiran
2023-01-17,15:38 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों में स्कैल्प की खुजली की समस्या ज्यादातर लोगों में हो जाती है, जिसे हम घर पर ही कुछ नुस्खों से ठीक कर सकते हैं। आइए जानें-

प्याज का रस

    प्याज का रस बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। खुजली व अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए स्कैल्प पर प्याज का रस कॉटन की मदद से लगाएं। 30-40 मिनट बाद शैंपू कर लें।

नीम

    नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी, नीम तेल या फिर नींम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर बालों में लगा सकती हैं। इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं जो खुजली की समस्या से राहत देंगे।

दही और नींबू

    बालों में खुजली की समस्या को दूर करने के लिए दही में नींबू का रस मिलाकर बालों व स्कैल्प पर लगाएं। 30-40 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।

टी- ट्री ऑयल

    टी- ट्री ऑयल इंफेक्शन व खुजली की समस्या में राहत देने का काम करता है। इसे नारियल तेल में मिलाकर स्कैल्प व बालों में लगाएं और मसाज करें।

एप्पल साइडर विनेगर

    एप्पल विनेगर को पानी में मिक्स करके स्कैल्प पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से या फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। ध्यान रहे इस विनेगर को बालों में ज्यादा देर तक न लगाए रखें, ड्राई हो जाएंगे।

गुड़हल की पत्तियां

    बालों व स्कैल्प की समस्या को दूर करने के लिए गुड़हल की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं और पूरे स्कैल्प व बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद शैंपू कर लें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

    इन सब के अलावा गीले बालों को न बांधें। बालों को धोने के बाद अच्छे से सूखाएं और बालों में ऑयल मसाज जरूर करें।

    आप भी इन नुस्खों को आजमाएं और स्कैल्प की खुजली से छुटकारा पाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com