मेकअप में जरूरी है प्राइमर


Smriti Kiran
2022-01-26,20:09 IST
www.herzindagi.com

    मेकअप से न केवल खूबसूरती में चार चांद लगता है, बल्कि इससे व्‍यक्तित्‍व में भी निखार आता है। मेकअप करने के कई तरीके मार्केट में मौजूद हैं और इसमें प्राइमर भी एक हिस्सा है।

    लेकिन क्‍या आप जानती हैं मेकअप में प्राइमर की क्‍या जरूरत होती है? आइए जानते हैं स्किन पर इसके क्या प्रभाव हो सकते हैं।

क्‍यों जरूरी है प्राइमर?

    मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाने से मेकअप आसानी से स्किन पर ब्लैंड हो जाता है, जो स्किन को एक स्मूद लुक देता है।

प्राइमर एक बेस

    फाउंडेशन को पूरे दिन चेहरे पर बनाए रखने के लिए प्राइमर एक बेस का काम करता है, जिससे मेकअप पूरे चेहरे पर एकसार नजर आता है।

स्किन निखारे

    प्राइमर स्किन के बड़े पोर्स को छुपाने में मददगार है। इतना ही नहीं इससे चेहरे पर ग्लो भी नजर आता है।

चेहरे की ड्राईनेस करे दूर

    अगर मेकअप से पहले प्राइमर लगा लिया जाए तो मेकअप के बाद चेहरे पर होने वाले ड्राईनेस को कम कर सकते हैं।

ग्लो बढ़ाए

    प्राइमर से ऑयली हिस्सों की चमक कम होती है और चेहरा निखरा सा लगता है।

इसे प्रभावी ऐसे बनाएं

    अगर आप प्राइमर को और प्रभावी बनाना चाहती हैं तो इसमें लैवेंडर, जैस्मिन और एलोवेरा का इस्तेमाल करें, इससे त्‍वचा फ्रेश बनी रहेगी।

ऑयली होने से बचाए

    प्राइमर स्किन को पाउडर और फाउंडेशन को सोखने से रोकता है। साथ ही ये स्किन को ऑयली होने से भी बचाता है।

झुर्रियां छिपाए

    प्राइमर चेहरे की हल्की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को छिपाने में मदद करता है। सिलिकॉन-बेस्ड पॉलिमर से बने प्राइमर स्किन को स्मूद बनाता है।

प्राइमर कैसे यूज करें?

    चेहरे को साफ करने के बाद, अच्छा मॉश्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं। फिर अपने पूरे चेहरे, गर्दन, पलकों और आंखों के नीचे की त्वचा पर छोटे-छोटे बिंदुओं में प्राइमर लगाएं।

स्किन पर मिलाएं

    अब इसे धीरे-धीरे मसाज करते हुए स्किन में मिलाएं। इसे मिलाने के बाद एक स्मूथ बेस मिलेगा और फिर अपने मेकअप की शुरुआत करें।

मैट फिनिश लुक के लिए प्राइमर लगाएं

    मैट फिनिश लुक के लिए प्राइमर और फाउंडेशन को अच्छी तरह मिलाकर लगाएं। अगर आपको बिना मेकअप वाला चेहरा पसंद है तो भी प्राइमर लगाएं ताकि स्किन साफ और स्मूद दिखें।

    अब आप भी मेकअप से पहले प्राइमर लगाएं और सुंदर दमकती त्वचा पाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com