बालों में इस तरह लगाएं एलोवेरा जेल
Hema Pant
2023-03-09,19:21 IST
www.herzindagi.com
क्या आपने कभी बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया है। बालों में एलोवेरा जेल लगाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बालों में एलोवेरा जेल लगाने का तरीका बताएंगे।
कैसे बनाएं एलोवेरा जेल
- एलोवेरा जेल के पौधे का छिलका निकाल लें।
- अब बड़े चम्मच की मदद से इसका जेल अलग कर लें।
- जेल को मिक्सी में अच्छे से पीस लें।
- लीजिए तैयार है आपका फ्रेश एलोवेरा जेल।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें।
- अब स्कैल्प और बालों की जड़ों में एलोवेरा जेल लगाएं।
- कुछ देर मसाज करें और सूखने के लिए छोड़ दें।
ऑयली बाल में लगाएं
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आपको एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। बालों में एलोवेरा लगाने से बालों का चिपचिपा पन कम हो जाएगा।
बाल नहीं होंगे डैमेज
डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह डल और खराब बालों के लिए बेहद फायदेमंद है।
बाल लंबे होंगे
अगर आप लंबे बालों की ख्वाहिश रखती हैं तो एलोवेरा जेल किसी वरदान से कम नहीं है। एलोवेरा जेल लगाने से बालों की ग्रोथ होती है।
बाल होंगे मजबूत
कमजोर बाल आसानी से टूट जाते हैं। इसलिए बालों का मजबूत होना जरूरी है। स्ट्रॉन्ग बालों के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
स्कैल्प को करे साफ
स्कैल्प को साफ और इंफेक्शन से बचाए रखने के लिए भी एलोवेरा जेल फायदेमंद है। इसके उपयोग से स्कैल्प साफ के साथ हेल्दी रहता है।
एलोवेरा जेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।