डैंड्रफ की हो जाएगी छुट्टी, लगा लो ये चीजें
Nikki Rai
2023-01-12,16:45 IST
www.herzindagi.com
एलोवेरा जेल और बादाम ऑयल
इन दोनों चीजों को मिलाकर रात को सोने से पहले स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें। सुबह नॉर्मली बाल वॉश कर लें। इसे आप सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेथी का पेस्ट
रुसी को कम करने के लिए आप रात को मेथी भिगोकर उसका पेस्ट बना लें और उसे एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे लगाकर बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें।
नींबू और नारियल तेल
घर में आसानी से मिलने वाली इन दोनों चीजों को आपस में अच्छे से मिला लें और अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। इस नुस्खे को आप सप्ताह में 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
टी-ट्री ऑयल
इस तेल के अंदर एंटीमाइक्रोबॉल, एंटीसैप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसे आप रातभर के लिए लगाकर सुबह हेयर वॉश कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने स्कैल्प पर 15 मिनट लगाएं और फिर धो लें। इससे आपके बालों से डैंड्रफ कम होने लगेगा।
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियां को पीसकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। इसके अंदर एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में मददगार है।
कपूर और नारियल
कपूर को इस तेल के साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से रूसी की समस्या कम होती है। इसे आप हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं।