अब होली के रंगों से स्किन नहीं होगी खराब


Nikki Rai
2023-03-07,16:40 IST
www.herzindagi.com

    होली खेलने में तो बहुत मजा आता है, लेकिन इसके बाद चेहरे पर लगे पक्के रंगों को हटाने में आफत आती है। इस बार होली पर अपनी स्किन का खास ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स-

तेल लगाएं

    होली खेलने से पहले अपनी स्किन और बालों पर तेल लगाना बहुत जरूरी है। इससे होली के रंग सीधे आपकी त्वचा के संपर्क में नहीं आते।

मॉइश्चराइजर लगाएं

    हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो रंगों और सिंथेटिक चीजों के प्रभाव से आपकी सुरक्षा करेगा। इससे चेहरे पर रुखापन नहीं आएगा।

त्‍वचा को हाइड्रेट करें

    एक अच्छे वॉटर-बेस्ड टोनर का इस्तेमाल कर अपनी स्किन को हाइड्रेट करें जो आपके स्किन को पोषण दे।

स्क्रब है जरूरी

    चेहरे पर स्क्रब जरूर करें। इससे आपकी स्किन में मौजूद रंग अच्छे से निकल जाएंगे और स्किन खराब भी नहीं होगी।

सनस्‍क्रीन लगाएं

    होली खेलने जाने से पहले चेहरे पर सनब्लॉक क्रीम और सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। इससे चेहरा धूप और रंगों से बचा रहेगा।

क्लीनिंग करें

    होली खेलने के बाद अपनी त्वचा को साफ करने के लिए क्लींजिंग करें। ये आपकी स्किन को रंगों के हानिकारक प्रभाव से बचाता है।

बालों की देखभाल

    होली खेलने के बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से ही धोएं। कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें। इससे बालों का चमक बनी रहेगी और रुखापन भी कम होगा।

    आप भी इन हैक्स से होली के गंदे रंगों से स्किन को बचा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com