टमाटर फेस पैक्स ग्लोइंग स्किन के लिए


By Shruti Dixit
09 June 2020
www.herzindagi.com

टमाटर में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी होते हैं, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद कर सकते हैं। इसमें कई हेल्थ बेनेफिट्स तो होते ही हैं साथ ही वो स्किन की रंगत सुधारने और टोनिंग के लिए भी बहुत अच्छा होता है

टमाटर में होता है -

  • लाइकोपीन
  • विटामिन सी
  • विटामिन बी 1
  • विटामिन बी 3
  • विटामिन बी 5
  • विटामिन बी 6
  • विटामिन बी 9

स्किन के लिए फायदे

इन विटामिनों में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो उम्र के धब्बे, फाइन लाइन्स, हाइपरपिग्मेंटेशन, टैनिंग और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं

अगर स्किन बहुत ज्यादा डल लग रही है तो टमाटर फेस पैक इस्तेमाल करें। जानें 3 टमाटर फेस पैक्स के बारे जो आपकी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होंगे

टमाटर और चीनी फेस पैक

ये फेस पैक और स्क्रब दोनों का काम करता है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करने में काफी मदद करेगा और साथ ही साथ चेहरे की रंगत को भी ठीक करेगा

कैसे करें इस्तेमाल ?

- 1 टमाटर का गूदा निकालें और उसमें चीनी मिलाएं

- इस पैक को अपने चेहरे पर रब करते हुए लगाएं और सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें

टमाटर और शहद का फेसपैक

शहद और टमाटर दोनों ही स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इन्हें मिलाकर नेचुरल फेस पैक बनाया जा सकता है

कैसे करें इस्तेमाल?

- 1 टमाटर के गूदे में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं

- उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, सूखने के बाद इसे पानी से धो लें

टमाटर और नींबू का फेसपैक

अगर चेहरे पर काफी टैनिंग हो रही है तो ये फेस पैक काफी अच्छा साबित हो सकता है। ये चेहरे के लिए नेचुरल क्लेंजर का काम करेगा और स्किन के एक्सेस ऑयल भी हटाएगा

कैसे करें इस्तेमाल?

- 1 टमाटर के गूदे में एक छोटी चम्मच नींबू का रस और उतनी ही मात्रा में शहद मिलाएं

- इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें

ये तीनों फेस पैक जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें बताएं। ऐसी ही ब्यूटी टिप्स के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से