चमचमाते नाखून पाने के लिए यूं करेें सफाई


Ankita Bangwal
2023-02-13,20:15 IST
www.herzindagi.com

    हमारी उंगलियां चूंकि बहुत सारे सरफेस को छूती हैं तो उनमें गंदगी होना लाजिमी है। इसी तरह नाखून की सफाई रखना भी महत्वपूर्ण है। अगर आप अच्छे और स्वस्थ नाखून पाना चाहती हैं तो उन्हें ऐसे डीप क्लीन करें।

नाखून करें डीप क्लीन

    अपने नाखूनों की देखभाल करने के लिए उन्हें हफ्ते में अच्छी तरह से साफ जरूर करें। इसके लिए पहले नेल टूल की मदद से उनमें जमी गंदगी को निकालें और सॉफ्ट ब्रश से साफ करें।

गुनुगने पानी में उंगली डुबोएं

    इसके बाद अपनी उंगलियों को एक गुनगुने पानी वाले कटोरे में डुबोएं। इस कटोरे में आप नींबू के छिलके रख सकती हैं। इससे नाखून अच्छी तरह से साफ होंगे।

नेल पॉलिश हटाएं

    अगर आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश लगी है तो पहले उसे साफ कर लें और हाथों को धोकर अच्छी तरह से पोंछ लें। आप किसी सॉफ्ट कपड़े या कॉटन से नाखून साफ कर सकती हैं।

डीप क्लीनिंग पेस्ट से करें सफाई

    अपने नाखूनों की अच्छी सफाई करने के लिए आप हफ्ते में एक बार बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर एक पेस्ट बना सकती हैं। इसे अपने नाखून पर लगाकर कुछ देर रुकें और फिर उसे साफ कर लें। इससे नाखूनों में व्हाइटनेस बरकरार रहेगी।

मॉइश्चराइज करें

    अपने नाखूनों को क्रैक्स से बचाने के लिए और उन्हें पीला पड़ने से रोकने के लिए हर हफ्ते अपने नाखूनों को मॉइश्चराइज करें। आप ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल से उन्हें मॉइश्चराइज कर सकती हैं।

डेंजर क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं

    डेंचर क्लीनिंग टैबलेट्स में सिट्रिक एसिड और बेकिंग सोडा होता है जिनका उपयोग आपके नाखूनों को साफ करने, सफेद करने और अन्यथा बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है।

एप्पल साइडर विनेगर ट्राई करें

    एप्पल साइडर विनेगर में क्लींजिंग और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो नाखूनों को सफेद करने और उन्हें संक्रमण और डिसकलरेशन से बचाने में मदद कर सकते हैं। बराबर मात्रा में विनेगर और पानी मिलाकर नाखूनों को उसमें डुबोएं।

नई नेल पॉलिश लगाएं

    आप चाहें तो अपने नाखूनों पर नई पॉलिश लगा सकती हैं या फिर उनमें बेसिक ट्रांसपेरेंट कोट लगाकर छोड़ सकती हैं। इससे नाखूनों को केमिकल युक्त पॉलिश से कुछ दिन का ब्रेक मिलता है।

    अपने नाखूनों को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए ये टिप्स आप भी अपनाएं। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें herzindagi.com