इन घरेलू नुस्खों से माथे की झुर्रियां करें कम
Smriti Kiran
2023-01-07,10:30 IST
www.herzindagi.com
उम्र से पहले अगर झुर्रियों की समस्या हो जाए तो समय से पहले आप बूढ़े लगने लगते हैं। खासतौर पर माथे पर होने वाली झुर्रियां चेहरे को बेकार बना देती है। आइए जानें इसे दूर करने के लिए टिप्स-
झुर्रियां होने के कारण
- उम्र बढ़ना
- कोलेजन की कमी
- गंदगी व पॉल्यूशन
- स्ट्रेस
- गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स
- स्मोकिंग व ड्रिंकिंग
नींबू
नींबू माथे पर होने वाली झुर्रियों की समस्या को कम कर सकता है। इस्तेमाल के लिए इसे बेसन व शहद के साथ मिलाकर लगाएं।
नारियल का तेल
नारियल के तेल में मौजूद गुण त्वचा को मॉश्चराइज करके रिंकल्स को कम करते हैं। इसे लगाने से स्किन साफ भी होता है।
एलोवेरा
एलोवेरा में एमीनो एसिड के साथ ही कई अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट कर झुर्रियों को कम करती है। इस्तेमाल के लिए इसे माथे पर लगाएं और मसाज करें।
बादाम का तेल
बादाम का तेल विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करके झुर्रियों से बचाता है। रोजाना बादाम का तेल चेहरे पर लगाएं औऱ कुछ देर मसाज करें।
अंडे की सफेदी
माथे के रिंकल्स से छुटकारा पाने के लिए व त्वचा पर कसाव लाने के लिए अंडे की सफेदी को प्रभावित जगह पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें।
पानी खूब पिएं
शरीर में पानी की कमी झुर्रियों का कारण बन सकता है, इसलिए पानी खूब पिएं। इससे शरीर के साथ ही त्वचा पर नेचुरल ग्लो बरकरार रहेगा।
माथे पर होने वाली झुर्रियों को आप भी इन बताए गए तरीकों से कम कर सकते हैं। ब्यूटी से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com