सर्दियों में फटे होंठों से ऐसे पाएं छुटकारा


Bhagya Shri Singh
2022-01-25,23:12 IST
www.herzindagi.com

    सर्दियों के मौसम में होंठ ड्राई होकर सूखने और फटने लगते हैं। कुछ लोगों के होठों में से तो खून तक आने लगता है।

होंठ को फटने से बचाने के नुस्खे

    सर्दियों में होठों को फटने से बचाना चाहती हैं, तो इन आसान तरीकों को अपनाकर आपको मिलेंगे नरम और मुलायम होंठ।

एक्सफोलिएट करें

    नरम ब्रिसल्स वाले ब्रश से लिप्स को एक्सफोलिएट करें। आप नैपकीन भी यूज कर सकती हैं।

नेचुरल तरह से करें एक्सफोलिएट

    आप चाहें तो टमाटर पर हल्की दानेदार चीनी डालकर होठों पर आहिस्ता-आहिस्ता रब करें। ये नेचुरल एक्सफोलिएशन है।

घी लगाएं

    रात में सोने से पहले होठों पर से लिपस्टिक या ग्लॉस हटा दें फिर होठों पर देसी घी लगाएं। इससे होठों की प्राकृतिक नमी बरकरार रहेगी।

ये भी कर सकती हैं इस्तेमाल

    होठों पर घी की जगह जैतून का तेल, घर का बना मक्खन, नारियल तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

मॉइस्चराइज करें

    होठों को फटने से बचाने के लिए होंठ सूखने से पहले ही किसी अच्छे लिप बाम से मॉइस्चराइज करें।

लिप बाम साथ रखें

    सर्दी हो या गरमी का मौसम जहां भी जाएं लिप बाम साथ लेकर जाएं और होंठ सूखने पर इसे अप्लाई करती रहें।

ऐसे चुनें लिप बाम

    लिप बाम में पर्याप्त एसपीएफ़ प्रोटेक्शन तत्व युक्त होना चाहिए, ताकि लिप्स यानी पिग्मैंटेशन से बचे रहें।

पिगमेंटेशन से होठ दिखते हैं खराब

    होठ पिगमेंटेशन के कारण काले दिखने लगते हैं जोकि देखने में काफी खराब लगते हैं।

पिगमेंटेशन से पाएं छुटकारा स्टेप 1

    होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए नींबू के रस में कुछ बूंद शहद मिलाएं। इसे अपने होठों पर लगाएं।

स्टेप 2

    इस लिप मास्क को 15 मिनट बाद धो लें। सप्ताह में ऐसा 3 बार करें। होठों का कालापन साफ हो जाएगा।

ब्यूटी एक्सपर्ट से लें राय

    सर्दियों में होठों को सॉफ्ट रखने और फटने से बचाने के लिए ये टिप्स काफी कारगर हैं लेकिन इन्हें आजमाने से पहले किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें