ब्लाइंड पिंपल्स क्या है? जानें इसे ठीक करने के उपाय


Smriti Kiran
2023-01-07,10:37 IST
www.herzindagi.com

    ब्लाइंड पिंपल की समस्या अगर त्वचा पर हो जाए तो स्किन धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है, जो खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से-

क्या है ब्लाइंड पिंपल्स?

    ब्लाइंड पिंपल वैसा पिंपल होता है, जो त्वचा के नीचे वाली परत में होता है। यह दूर से दिखता नहीं है, लेकिन हाथ से टच करने के बाद पता चलता है। ये जल्दी ठीक भी नहीं होता है।

दबाएं नहीं

    ब्लाइंड पिंपल्स अन्य पिंपल की तरह नहीं होता है। इसलिए इसे दबाएं या फोड़ने की कोशिश न करें। इससे स्किन पर दाग के निशान हो सकते हैं, लेकिन पिंपल ठीक नहीं होगा।

सिंकाई करें

    ऐसे पिंपल्स को ठीक करने के लिए गर्म पानी से सिंकाई करना जरूरी है। इस्तेमाल के लिए कॉटन का कपड़ा लें और गर्म पानी में डालकर निचोड़ लें फिर टेस्ट कर लें कि सहने जितना गर्म हो, फिर प्रभावित जगह पर सेंकें।

टी ट्री ऑयल

    टी ट्री ऑयल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसे किसी फेस ऑयल में मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं।

बर्फ से राहत

    ब्लाइंड पिंपल में अगर दर्द ज्यादा है तो तुरंत निजात पाने के लिए बर्फ लगा सकती हैं। इससे झटपट आराम मिल सकता है।

स्टीम लें

    ब्लाइंड पिंपल से छुटकारा पाने के लिए स्टीम लें। इससे स्किन के पॉर्स खुलते हैं और गंदगी बाहर आती है, लेकिन ध्यान रहें पिंपल में हाथ नहीं लगाना है।

चेहरा साफ रखें

    पिंपल्स अंदर के डिटॉक्सिन्स के अलावा बाहर के पॉल्यूशन व गंदगी से ज्यादा होते हैं। इसलिए चेहरा हमेशा क्लीन रखें। दिन में 3-4 बार चेहरा पानी से धोएं।

    इन सब के अलावा एंटीबायोटिक फेस क्रीम का इस्तेमाल करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com