गुलाबी गालों के लिए अपनाएं ये नुस्खे


Bhagya Shri Singh
2022-04-03,17:25 IST
www.herzindagi.com

    गुलाबी गाल अगर नैचुरली पाना चाहती हैं तो इन बेहद आसान नुस्खों को अपनाएं।

एलोवेरा जेल स्टेप 1

    एलोवेरा के जेल को एक कटोरी में निकाल लें लेकिन लेटेक्स ना निकालें।

स्टेप 2

    रोज नहाने से पहले इस जेल को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

स्टेप 3

    ये जेल स्किन को मॉइस्चराइज और हेल्दी रखेगा। इस वजह से गाल पिंक दिखेंगे।

बेकिंग सोडा

    इसके लिए 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 छोटा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल, आधा छोटा चम्मच शहद, 1 कटोरी चाहिए।

विधि- स्टेप 1

    कटोरी में बेकिंग सोडा,ऑलिव ऑयल और शहद को अच्छे से मिक्स कर लें।

स्टेप 2

    इसे चेहरे पर अप्लाई कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर फेस धो लें।

स्टेप 3

    बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं जिस कारण ये रंग साफ करता है। 10 दिन में 1 बार ही ये नुस्खा अपनाएं।

नींबू का रस

    इसके लिए चाहिए एक छोटी कटोरी नींबू का रस, दो चम्मच दरदरी पिसी चीनी।

विधि- स्टेप 1

    एक बाउल में नींबू का रस और चीनी अच्छे से मिक्स कर स्क्रब बना लें।

स्टेप 2

    हल्के हाथों से इस स्क्रब को चेहरे पर धीरे-धीरे लगाएं।

स्टेप 3

    स्क्रब करने के 5 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 10 से 15 दिन में एक बार ये करें।

स्किन स्पेशलिस्ट से लें राय

    इन नुस्खों को आजमाने से पहले पैच टेस्ट करें और स्किन स्पेशलिस्ट से भी राय जरूर ले लें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें