By Shruti Dixit 16 June 2020 www.herzindagi.com

चेहरे पर रोज़ लगाएं ये चीज़ें, 1 हफ्ते में मिलेगा ग्लो

गर्मियों में अगर आपकी स्किन का ग्लो भी ढल रहा है तो आप रोज़ाना इन 4 में से किसी एक चीज़ का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गर्मियों में स्किन केयर ज्यादा जरूरी होती है और अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो भी आप इन स्किन केयर टिप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

बादाम का तेल

गर्मियों में भी कई लोगों की स्किन फटती है और ऐसे में बादाम का तेल काफी अच्छा उपाय हो सकता है। इसमें विटामिन ए, बी और ई होता है।

त्वचा की रंगत निखारने और स्किन संबंधित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे चेहरे पर कम से कम दो मिनट सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इससे ब्लड फ्लो सही रहेगा

पुदीने का जूस

गर्मियों में ताज़ा पुदीने का जूस चेहरे को काफी अच्छा पोषण दे सकता है। ताज़ा पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसका जूस निकालें और रात को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें

चेहरे के मुंहासों को ठीक करने के लिए पुदीने का जूस एक बहुत ही अच्छा उपाय साबित हो सकता है। इससे झाइयां और खुले पोर्स भी ठीक होते हैं

गाय का शुद्ध घी

गाय का शुद्ध घी न केवल हेल्थ के लिए अच्छा है बल्कि ये स्किन के लिए भी बहुत अच्छा साबित हो सकता है। रात को अगर इसे चेहरे पर लगाकर छोड़ दिया जाए तो सुबह तक स्किन काफी सॉफ्ट हो जाएगी

गाय का घी चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत पर भी असर पड़ता है। ये स्किन में ग्लो लाने के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है

चेहरे पर लगाएं खीरे का रस

गर्मियों में खीरा बहुतायत में मिलता है और इसका रस आप चेहरे पर लगा सकती हैं। इसे पीसिए और इसका रस आप चेहरे पर लगाइए

खीरे में 96 प्रतिशत पानी होता है और ये स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसे भी रात में लगाकर सो जाएं और सुबह तक आप चेहरे पर असर खुद ही देख लेंगी

आप इन सभी टिप्स को ट्राई कीजिए और रात में सोने से पहले कोई एक चीज़ चेहरे पर लगा लीजिए। आपकी स्किन का फर्क साफ नजर आएगा। ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए आप जुड़े रहें herzindagi.com से