पार्लर का झंझट खत्म, घर बैठे करें हेयर स्ट्रेटनिंग
Hema Pant
2023-01-03,13:50 IST
www.herzindagi.com
क्या आपके भी बाल घुंघराले हैं? इन्हें स्ट्रेट करने के लिए हर बार महंगे ट्रीटमेंट जैसे स्ट्रेटनिंग और हेयर रिबॉन्डिंग करवाना जेब को भारी पड़ जाता है। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे ही आसानी से कुछ स्टेप्स में हेयर स्ट्रेटनिंग कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करते हैं बाल सीधे।
बाल धोएं
हेयर स्ट्रेटनिंग का पहला स्टेप है बालों को शैंपू से वॉश करना। केमिकल बेस्ड के बजाय आपको माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके उपयोग से आपके बाल अच्छे रहेंगे।
बाल सुखाएं
हेयर वॉश करने के बाद अगला स्टेप है इन्हें सुखाने का। बालों को सेक्शन में बांटकर ब्लो ड्रायर की मदद से इन्हें सुखा लें।
क्रीम का करें इस्तेमाल
हेयर स्ट्रेटनिंग का तीसरा स्टेप है बालों में क्रीम लगाना। आपको बाजार में हेयर टाइप के अनुसार क्रीम मिल जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि बालों में क्रीम एक जगह न लगे। इसके लिए आपको क्रीम लगाने के बाद थोड़ी-थोड़ी देर में बालों में कंघी करनी चाहिए।
बालों को करें प्रेस
बालों में क्रीम लगाने के बाद प्रेसिंग मशीन से बालों को स्ट्रेट कर लें। स्ट्रेटनिंग मशीन की हीट ज्यादा रखें ताकि बाल जल्दी और आसानी से सीधे हो जाएं। लीजिए हो गई आपकी कुछ ही स्टेप्स में हेयर स्ट्रेटिंग।
स्ट्रेटनिंग से जुड़ी यह बातें जानें
बालों को स्ट्रेट करने के बाद कोई हेयरस्टाइल ना बनाएं। जुड़ा और ब्रेड के बजाय बालों को खुला छोड़ दें। इसके साथ ही किसी भी तरह की हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल ना करें।
तेल न लगाएं
बालों में तेल लगाना अच्छा होता है, लेकिन हर बार नहीं। हेयर स्ट्रेटिंग लम्बे समय तक चले इसके लिए आपको बालों में कुछ दिनों तक तेल नहीं लगाना चाहिए। बालों में ऑयलिंग करने से यह खराब हो जाएंगे।
हेयर वॉश न करें
हेयर स्ट्रेटनिंग के तुरंत बाद बालों को वॉश नहीं करना चाहिए। इससे बाल दोबारा से पहली जैसी स्तिथि में आ जाएंगे। जितने समय तक आप चाहती हैं कि बाल सीधे रहें तब तक बालों को न धोएं।
अगली बार जब भी आपको बालों को स्ट्रेट करना हो तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com