घर पर हेयर स्मूदनिंग करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Hema Pant
2023-01-19,14:13 IST
www.herzindagi.com
बालों को सुंदर दिखाने के लिए हेयर स्मूदनिंग और रिबॉन्डिंग का क्रेज बढ़ गया है। हालांकि, यह ट्रीटमेंट काफी महंगे होते हैं। इसलिए इन्हें करवाना संभव नहीं होता है। ऐसे में अक्सर महिलाएं निराश हो जाती हैं। क्या आप जानती हैं कि आप यह ट्रीटमेंट घर पर भी कर सकती हैं, वह भी केवल कुछ स्टेप्स में। चलिए जानते हैं स्मूदनिंग करने का तरीका।
हेयर वॉश
स्मूदनिंग करने के लिए सबसे पहले बालों को एक अच्छे शैंपू से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल में मौजूद गंदगी साफ हो जाएगी और आप आसानी से स्मूदनिंग कर पाएंगी।
हेयर ड्राई करें
अब जब आपने अपने बाल धो लिए हैं तो इन्हें अच्छे से सुखा लें। ब्लो ड्रायर को मीडियम हीट पर सेट करें और बालों को अच्छे से ड्राई करें।
स्मूदनिंग क्रीम लगाएं
अब आपको अपने बालों में स्मूदनिंग क्रीम लगानी है। यह सबसे जरूरी स्टेप है। आपको बाजार में यह क्रीम आसानी से मिल जाएगी।
प्रेसिंग करें
बालों में क्रीम लगाने के बाद प्रेसिंग करें। इससे आपके बाल सेट हो जाएंगे। लीजिए हो गई आपकी हेयर स्मूदनिंग।
स्मूदनिंग से जुड़ी जरूरी बातें
बालों को अच्छे से सुलझा लें। अगर बाल टैंगल रहेंगे तो आपको स्मूदनिंग करते वक्त परेशानी आ सकती है।
सही से लगाएं क्रीम
आपको एक-एक बाल में स्मूदनिंग क्रीम लगानी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो स्मूदनिंग अच्छे से नहीं होगी।
सही तरह से करें बालों को ब्लो ड्राई
आपको बालों को ब्लो ड्रायर करने का सही तरीका आना चाहिए। अन्यथा आपके बाल स्मूदनिंग के लिए खराब हो सकते हैं।
अगली बार जब भी आपको स्मूदनिंग ट्रीटमेंट करवाना हो तो यह तरीका आजमाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से