फेस स्क्रब किचन की बची हुई चीज़ों से

By Pooja Sinha
19 May 2020
www.herzindagi.com

चेहरे पर जादुई निखार पाने के लिए किचन के बची हुई चीजों से बनाएं फेस स्क्रब, जानें कैसे

# नींबू का स्क्रब

नींबू और अदरक के छिलकों को फेंके नहीं बल्कि चेहरे को स्‍क्रब करें और स्किन टैन से छुटकारा पाएं

# खीरे का स्‍क्रब

खीरे के छिलके में मौजूद कुलिंग इफेक्ट जलन से छुटकारे के साथ त्‍वचा को निखारते है

# टी स्क्रब

टी स्क्रब बनाने के लिए चाय के पत्तों को नींबू के रस के साथ मिलाएं और इसे फेस मास्‍क की तरह चेहरे पर लगा लें

# कॉफी स्क्रब

कॉफी ग्रांउट को फेंके नहीं, इसमें चीनी और नारियल तेल मिलाकर मॉइश्‍चराइजिंग स्क्रब बनाएं और और सेल्युलाईट से छुटकारा पाएं

# संतरे का स्‍क्रब

त्वचा के प्राकृतिक चमक के लिए संतरे के छिलके का पैक और स्क्रब बेहतरीन तरीका है

# केले का स्‍क्रब

केले के छिलके के अंदर के हिस्से को चेहरे पर कुछ मिनट स्‍क्रब करने से धीरे-धीरे झुर्रियां खत्म होने लगेंगी

अपनी स्किन को ग्‍लोइंग बनाने के लिए आप इनमें से अपनी पसंद का स्‍क्रब इस्‍तेमाल करें। इस तरह की और जानकारी के लिए पढ़ते रहे herzindagi.com