जवां त्वचा के लिए फेस पैक
Hema Pant
2023-02-24,18:45 IST
www.herzindagi.com
हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उनकी त्वचा हमेशा जवां दिखें। इसके लिए फेस पैक काफी फायदेमंद होते हैं। आप घर में मौजूद कुछ चीजों से पैक बना सकती हैं। चलिए जानते हैं यंग स्किन के लिए क्या किया जाए।
बनाना फेस पैक
- फेस पैक बनाने के लिए आपको 1 पके हुआ केला चाहिए होगा।
- एक बाउल में केले को मैश कर लें और फिर इसमें 2 चम्मच दही और 2 चम्मच शहद डालें।
- लीजिए तैयार है आपका फेस पैक।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले चेहरे को साफ कर लें।
- अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
- सर्कुलर मोशन में कुछ देर तक चेहरे को रब करें।
- इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार जरूर करें।
एलोवेरा फेस पैक
- फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें।
- अब इसमें 2 चम्मच दही, नींबू के रस की कुछ बूंदें और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
- लीजिए बन गया यंग स्किन के लिए पैक।
कैसे करें इस्तेमाल
- खीरे को दो हिस्से में काटकर पेस्ट में डुबोएं।
- अब खीरे को अपने चेहरे पर रगड़ें।
- कम से कम 5 मिनट तक चेहरे को खीरे की मदद से मसाज दें।
- फेस पैक को सूखने के लिए छोड़ दें।
- जब यह सूख जाए तब अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
इन बातों का रखें ध्यान
चेहरे पर गलत औ ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल के कारण भी त्वचा खराब होने लगती है, जिससे स्किन बूढ़ी नजर आती है।
सनस्क्रीन लगाएं
अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए रखने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
स्किन केयर रूटीन
अगर आप चाहती हैं कि आपका फेस हमेशा यूथफुल दिखे तो आपको स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। रोजाना त्वचा को क्लीन, टोन और मॉइश्चराइज करें।
आप भी यह फेस पैक आजमा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर और कमेंट करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com से।