वेडिंग सीजन के लिए हिना के मेकअप लुक्स हैं बेस्ट
Nikki Rai
2023-01-27,22:51 IST
www.herzindagi.com
छोटे पर्दे से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली हिना खान का फैशन बहुत ही जबरदस्त है। उनके लुक्स बहुत ही इंस्पायरिंग होते हैं। उनके मेकअप लुक्स भी बहुत शानदार होते हैं। आइए देखें-
नोमेकअप लुक
हिना की खासियत है उनका ये नोमेकअप लुक और उनका जबरदस्त फैशन। इस तरह से मेकअप करेंगी, तो हर कोई हैरान रह जाएगा।
स्मोकी आई मेकअप
शादियों के सीजन में अपने एथनिक आउटफिट के साथ मेकअप के बारे में सोच रहे हैं, तो हिना का ये स्मोकी आई मेकअप आपके लिए बेस्ट है।
ग्लिटर मेकअप
शादी के सीजन में इस तरह के मेकअप लुक से आप कहर ढा सकती हैं। पॉर्लर वाली दीदी से ऐसा मेकअप करवाकर आप कमाल लगेंगी।
न्यूड मेकअप
इस तरह के न्यूड मेकअप गाउन और हैवी लहंगों के साथ बहुत ही प्यारे लगते हैं। आपको हिना का ये मेकअप लुक जरूर ट्राई करना चाहिए।
न्यूड आई मेकअप
अगर आप आंखों को बहुत ज्यादा हाईलाइट नहीं करना चाहते हैं, तो आपके लिए इस तरह का मेकअप लुक परफेक्ट है।
लाइट मेकअप लुक
साड़ी पहनने वाली हैं और बहुत हैवी मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो आपको इस तरह का लाइट मेकअप लुक कैरी करना चाहिए। इसमें आप बहुत प्यारी लगेंगी।
हाईलाइटेड मेकअप
इस तरह के मेकअप लुक को कैरी करना हिना का अंदाज है। अगर आप शादी में जा रही हैं, तो ऐसा मेकअप करके आपका चेहरा चांद सा चमकेगा।
आपको भी हिना खान के इन मेकअप लुक्स को ट्राई करना चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com