इन नुस्खे से सफेद बाल होंगे काले
Ankita Bangwal
2023-02-06,18:12 IST
www.herzindagi.com
सफेद बालों को छिपाने के लिए आप मेहंदी तो लगाती ही होंगी! बस उसमें थोड़ा सा ये चमत्कारी पाउडर भी मिला लें तो आपके बाल काले हो जाएंगे।
बालों के लिए हिना के फायदे
मेहंदी बालों के समय से पहले सफ़ेद होने को कम करने में भी मदद करती है, क्योंकि यह टैनिन से भरी होती है, चाय में पाया जाने वाला एक प्लांट कंपाउंड है जो एक अच्छा रंग प्रदान करता है।
बालों के लिए प्याज के फायदे
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकते हैं। प्याज में सल्फर की मात्रा बालों के टूटने और पतले होने को कम करती है।
सामग्री
- 4 बड़े चम्मच हिना मेहंदी
-
- 1 कप प्याज के छिलके
-
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
-
- चाय पत्ती का पानी आवश्कतानुसार
कैसे बनाएं मास्क
- एक कढ़ाही को मीडियम आंच पर रखकर, इसमें प्याज के छिलके डालकर आंच धीमी कर लें।
-
- प्याज के छिलकों को काला होने तक ड्राई रोस्ट करें।
-
- अब इन छिलकों को मिक्सी में डालकर एक महीन काला पाउडर बना लें।
-
- एक कटोरे में हिना मेहंदी छानकर डालें और उसमें सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
-
- इसे ढककर रातभर या फिर 4-5 घंटे के लिए रख दें।
-
- आपका मेहंदी और चमत्कारी पाउडर का मिश्रण तैयार है।
कैसे लगाएं मास्क
- अपने बालों को कंघी की मदद से सुलझा लें और अपने हिसाब से पार्टीशन कर लें।
-
- इसके बाद, मेहंदी वाले मिश्रण को अपने बालों में रूट्स से लेकर एंड तक अच्छी तरह लगाएं।
-
- इस मिश्रण को लगाने के बाद शावर कैप लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
-
- इसके बाद माइल्ड शैंपू और नॉर्मल पानी से अपने बालों को धो लें।
प्याज का जूस भी मिला सकती हैं
अगर आप पाउडर नहीं बना रही हैं तो मेहंदी में प्याज का रस और चायपत्ती का पानी मिला सकती हैं। प्याज का रस भी ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे प्याज के छिलके काम करेंगे।
मिलाएं प्याज का तेल
बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों के झड़ने को रोकने के लिए प्याज का तेल एक सिद्ध उपाय है। स्वस्थ और घने बाल सुनिश्चित करने के लिए यह एक व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला आयुर्वेदिक समाधान है।
हिना मेहंदी और प्याजा का यह उपाय आपके बालों को काला बनाने के साथ अन्य बेनिफिट्स भी प्रदान करता है। हां, अगर आपको कोई एलर्जी है तो आप इसे अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करें और डॉक्टर से संपर्क करें। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे लेख पढ़ने के लिए विजिट करें herzindagi.com