फ्रिजी बालों के लिए हेयर स्टाइल
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
फ्रिजी बालों को मैनेज करना वाकई काफी मुश्किल काम है।
सर्दियों के मौसम में फ्रिजी बालों की समस्या काफी बढ़ जाती है ऐसे में बालों को स्टाइल करना काफी मुश्किल होता है।
फ्रिजी बालों से आप बस 5 से 10 मिनट में ये स्टाइलिश हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
मेसी साइड बन
5 से 10 मिनट में बनने वाले इस स्टाइलिश बन को आप पार्टीज में भी ट्राई कर सकती हैं।
ये चीजें चाहिए
अच्छी क्वालिटी का स्मूदनिंग सीरम, हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे, कर्लर।
मेसी साइड बन ऐसे बनाएं स्टेप 1
कंघी से अपने बालों को सुलझा लें और उन्हें थोड़े थोड़े सेक्शन में बांट लें।
स्टेप 2
कर्लिंग आयरन से बालों को हल्का सा वेव कर्ल करें।
स्टेप 3
हेयर स्प्रे से बालों में हल्का स्प्रे करें ताकि बाल अच्छे से सेट हो जाएं।
हाफ बन अपडू
फ्रेंड्स के साथ पिकनिक के दौरान चिक लुक के लिए आप ये हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
क्या चीजें चाहिए?
रबर बैंड, बॉबी पिन्स, हेयर स्प्रे, टीजिंग कॉम्ब।
हाफ बन अपडू ऐसे बनाएं स्टेप 1
कंघी से बालों को सुलझा लें और बालों को कान के पास से लेकर अलग कर लें।
स्टेप 2
बालों से टाइट पोनीटेल बांधें। पोनीटेल को टीजिंग कॉम्ब से रिवर्स कॉम्ब करें और इससे जूड़ा बना लें।
स्टेप 3
जूड़े को बॉबी पिन्स से सेट करके उसे हेयर स्प्रे से अच्छी तरह सेट करें।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें