ग्लिसरीन से पाएं सुंदर त्वचा
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
ग्लिसरीन से आप सुंदर स्किन पा सकती हैं। ये स्किन के लिए काफी गुणकारी है। जानें कैसे।
मॉइस्चराइजिंग गुण
ग्लिसरीन में मौजूद तत्व त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और झुर्रियों को रोकते हैं।
सॉफ्ट स्किन के लिए
ग्लिसरीन में मौजूद हुमेक्टैंट स्किन को मुलायम रखने में मदद करता है।
हीलिंग के लिए
ग्लिसरीन में मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व जब किसी क्रीम में यूज किए जाते हैं तो ये घाव भरने में हेल्पफुल होते हैं।
टोनर
ग्लिसरीन तैलीय त्वचा के लिए परफेक्ट टोनर की तरह काम करता है।
ग्लिसरीन फेस मास्क के लिए चाहिए
ग्लिसरीन फेस मास्क ऐसे बनाएं स्टेप 1
चेहरे को पानी से धो लें और तौलिये से थपथपा कर पोंछ लें।
स्टेप 2
रुई में थोड़ी सी ग्लिसरीन लेकर इसे फेस पर अप्लाई करें।
स्टेप 3
15 मिनट तक इस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।
ये चीजें चाहिए
गुलाब जल- आधा चम्मच, नींबू का रस- आधा चम्मच, ग्लिसरीन- आधा चम्मच, रुई- थोड़ी सी।
ऐसे बनाएं पैक स्टेप 1
बाउल में ग्लिसरीन, नींबू और गुलाब जल समान मात्रा में मिला लें।
स्टेप 2
रात में सोते समय रुई को इसमें डिप कर चेहरे पर गोलाई में लगाएं और छोड़ दें।
स्टेप 3
सुबह साफ पानी से चेहरा धो लें। 1 हफ्ते तक इसे लगाएं और फिर निखार देखें।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com