फ्रिजी बाल: ऐसे करें इनकी देखभाल
Bhagya Shri Singh
2022-01-24,20:18 IST
www.herzindagi.com
अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आप बालों में शाइन लाने के लिए यहां बताए तरीकों को ट्राई कर सकती हैं।
हेयर वॉश
फ्रिजी बालों को सप्ताह में 2 बार शैम्पू से धोएं। बहुत ज्यादा वॉश से बचें।
माइल्ड शैम्पू करें यूज
फ्रिजी बालों को धोने के लिए pH बैलेंस्ड माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।
तेल लगाएं
बालों में नारियल या सरसों का तेल हल्का गुनगुना करके लगाएं। इससे बाल फ्रिजी होने से बचे रहेंगे।
डीप कंडीशन करें
कर्ली या फिर पतले बाल हों तो उन्हें डीप कंडीशन करें। इससे बाल फ्रिजी होने से बचे रहेंगे।
सॉफ्ट टॉवेल करें यूज
फ्रिजी बालों को धोने के बाद मुलायम तौलिये से धीरे-धीरे पोंछें। रगड़कर पोछने से बचें।
लगाएं सीरम
फ्रिजी बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए हेयर सीरम लगाएं।
मोटे दांत वाला कंघा इस्तेमाल करें
फ्रिजी बालों के लिए मोटे दांत वाला कंघा इस्तेमाल करें। इससे बाल खराब होने से बचे रहेंगे।
सैटिन पिलो करें यूज
बाल फ्रिजी हैं तो सैटिन का तकिया लगाकर सोएं। इससे बाल रगड़ खाकर खराब नहीं होंगे।
हेयर मास्क अप्लाई करें
फ्रिजी वालों की समस्या से निजात आपने के लिए आप शहद, दही और केले का हेयर मास्क बालों में लगाएं।
हेयर मास्क बनाने की सामग्री
दही -2 चम्मच, शहद - 4 चम्मच, पका हुआ केला -आधा कप।
स्टेप 1
बाउल में सभी चीजों को मिक्स कर पेस्ट बनाएं। बालों की स्कैल्प से लेकर टिप तक इसे अप्लाई करें।
स्टेप 2
शॉवर कैप से 20 मिनट तक सिर ढंके फिर शैंपू और कंडीशनर कर लें। हफ्ते में 2 बार इसे लगाएं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए जुड़े रहें herzindagi.com के साथ