सौंफ से पाएं सुंदर त्वचा
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
सौंफ का इस्तेमाल सब्जी में मसाले के तौर पर और बेहतरीन पाचक की तरह होता है।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि सौंफ में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी ब्यूटी को निखार सकते हैं।
सौंफ से निखार पाने का आसान तरीका जानें-
टोनर की तरह
स्किन की गहरी सफाई के लिए आप सौंफ से टोनर बना सकती हैं।
टोनर की विधि स्टेप 1
पैन को आंच पर चढ़ाएं। इसमें आधा कप पानी में 2 चम्मच सौंफ को 5 मिनट के लिए सिम आंच पर उबालें।
स्टेप 2
पानी को ढक्कन से ढक दें और गैस को बंद कर दें।
स्टेप 3
जब ये पानी ठंडा हो जाए तो इसे छान लें। इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरें।
कैसे करें यूज?
रुई पर ये नेचुरल टोनर डालें और स्किन को क्लीन करें। इससे आप फ्रेश फील करेंगी।
सौंफ के फेसपैक की सामग्री
- सौंफ पाउडर- 2 चम्मच
- दही - 2 चम्मच
- गुलाबजल- 2 चम्मच
- हल्दी - 1/4 चम्मच
फेसपैक की विधि स्टेप 1
बाउल में सारी सामग्रियों को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
स्टेप 2
इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
बाथ लें
इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से नहाते हुए इस पैक को धीरे-धीरे क्लीन करें।
डिस्क्लेमर
सौंफ के ये नुस्खे आजमाने से पहले योग्य स्किन स्पेशलिस्ट से राय जरूर लें ताकि एलर्जी की संभावना ना रहे।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com