फेस वॉश करते वक्त ना करें ये गलतियां


Ravi Kumar Gupta
2022-01-25,22:56 IST
www.herzindagi.com

    चेहरा धोना रोज की आम प्रक्रिया है। मगर इस दौरान भी हम बहुत सारी गलतियां कर देते हैं। हमें फेस वॉश करते वक्त इन बातों को याद रखना चाहिए।

चेहरे को नुकसान

    चेहरा साफ करते वक्त गलती करने से त्वचा बेजान, रूखी हो जाती है। हमारी त्वचा को ऐसे ही कई नुकसान इन गलतियों को करने के कारण हो सकते हैं।

पहले हाथ ना धोना

    चेहरे को साफ करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। कई लोग हथेली पर पानी लेकर एकदम से चेहरा साफ करने लग जाते हैं।

बार-बार चेहरा धोना

    हमें दिनभर में 3-4 बार ही चेहरा साफ करना चाहिए। मगर इससे अधिक बार चेहरे को साफ करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

गर्म पानी से चेहरा धोना

    चेहरे को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए। भले ही सर्दी का मौसम हो लेकिन फेस को नॉर्मल वॉटर से साफ करें।

फ्रिज के पानी से चेहरा धोना

    फ्रिज के ठंडे पानी से भी चेहरा धोना गलत होता है। हमें हल्के ठंडे पानी से फेस वॉश करना चाहिए।

चेहरे को रगड़ना

    चेहरे को रगड़ कर धोने की गलती अधिकतर लोग करते हैं। हमें मुलायम हाथों से चेहरे को साफ करना चाहिए।

बिना मेकअप उतारे फेस धोना

    अगर आप मेकअप की हैं, तो उसको पहले कॉटन से उतार लें। बिना मेकअप उतारे चेहरे को धोने की गलती करने से बचें।

साबुन से चेहरे को धोना

    चेहरे को साबुन से नहीं धोना चाहिए। साबुन चेहरे के पीएच लेवल को बिगाड़ने का काम करता है।

बार-बार फेसवॉश का इस्तेमाल

    हर बार चेहरे को साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करने की गलती ना करें। इससे भी स्किन खराब हो सकती है।

स्क्रबिंग के वक्त रगड़ना

    चेहरे को स्क्रब करते वक्त भी रगड़ना नहीं चाहिए। फेस को हल्के हाथों से स्क्रब करें।

चेहरे को पोंछते वक्त गलती

    चेहरे को धोने के बाद पोंछते वक्त भी गलती होती है। तौलिया से चेहरे के पानी को हल्की थपकी देकर सुखाएं। कभी भी रगड़कर या तेजी से पोंछना नहीं चाहिए।

गलतफहमी दूर करें

    बहुत अधिक बार चेहरा धोने, बार-बार फेसवॉश इस्तेमाल करने से चेहरे को बहुत अधिक फायदा नहीं होता है। इसलिए जरूरत के हिसाब से ही चेहरे की सफाई करनी चाहिए।

    हमें उम्मीद है कि आप अब चेहरा धोते वक्त इस तरह की गलती नहीं करेंगी। आपको फेस वॉश करते वक्त इन बातों को याद रखना चाहिए। ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com