झाइयों को कम करने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 चीजें
Samridhi Breja
2023-03-13,17:17 IST
www.herzindagi.com
हम और आप पिगमेंटेशन को कम करने के लिए तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट भी लेते हैं, लेकिन 30 साल की उम्र के बाद चेहरे पर पिगमेंटेशन होना बेहद आम बात होती है।
आलू के फायदे
- आलू में भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते है।
- इसमें मौजूद विटामिन-सी स्किन से टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
टमाटर के फायदे
- टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में बेहद लाभदायक होता है।
- साथ ही त्वचा में मौजूद गंदगी को अंदर से साफ करने में मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- एक बाउल में आलू और टमाटर को मिक्सर की मदद से पीसकर डालें।
- आप चाहे तो इसमें एक विटामिन-ई की कैप्सूल भी मिला सकती हैं।
- इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को कॉटन की मदद से साफ कर लें।
कब करें इस्तेमाल ?
इस फेस पैक को आप हफ्ते में करीब 2 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
अन्य टिप्स
- रोजाना स्किन केयर करने से त्वचा में लम्बे समय तक पिगमेंटेशन नहीं होगी और चेहरा ग्लो करेगा।
- इसके अलावा किसी भी फेस पैक का इस्तेमॉल करने से पहले आप स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।