चेहरे को जवान बनाते हैं अंडे से बने ये फेस पैक
Smriti Kiran
2023-01-14,09:54 IST
www.herzindagi.com
अंडे का उपयोग सुपरफूड की तरह किया जाता है। इसमें मौजूद प्रोटीन, विटामिन्स, जिंक, अमीनो एसिड और ओमेगा-3 सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए बेहद कारगर है। आइए जानें इस्तेमाल के तरीके-
स्किन टाइटेनिंग के लिए सामग्री-
- 2 अंडे का सफेद भाग
- दूध- 2 चम्मच
ऐसे लगाएं
इन दोनों सामग्रियों को मिक्स करके ब्रश की मदद से इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस पैक को वीक में दो दिन लगा सकती हैं।
ड्राइनेस हटाने के लिए
- एवोकाडो पेस्ट- 1 चम्मच
- 1 अंडा का पीला भाग
- दही- 1 चम्मच
ऐसे करें इस्तेमाल
बताई गई इन तीनों सामग्रियों को एक बाउल में डालकर अच्छे से फेट लें। अब इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद ठंडे पानी से इसे धो लें।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए सामग्री-
- 1 अंडा का सफेद भाग
- बेसन- आधा चम्मच
- चीनी- 1 चम्मच
ऐसे करें इस्तेमाल-
इन तीनों सामग्रियों को बाउल में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब चेहरे के बालों वाले एरिया पर लगाएं। लगभग 20 मिनट के बाद बाल की उल्टी दिशा में इसे पील ऑफ करें।
त्वचा पर कसाव के लिए
स्किन को जवां बनाए रखने के लिए अंडे के व्हाइट पार्ट को ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएं। सूखने पर नॉर्मल पानी से धो लें। इससे स्किन पर कसाव आता है। हफ्ते में इसे 2-3 बार लगाएं।
अब आप भी अंडे का इस तरह से इस्तेमाल करके अपनी त्वचा और बालों का ख्याल रख सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरीज जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com