ये मेकअप टिप्स अपनाएं और माधुरी जैसा निखार पाएं
Ankita Bangwal
2023-02-02,12:03 IST
www.herzindagi.com
उम्र ज्यादा है तो क्या हुआ? आप भी माधुरी और ऐश्वर्या की तरह खूबसूरत लग सकती हैं। बस हमारे बताए गए ये मेकअप टिप्स आप भी जरूर आजमाकर देखें।
मॉइश्चराइजर न भूलें
मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को नरिश करता है और उसे सॉफ्ट रखने में मदद करता है, इसलिए इसे बिल्कुल न भूलें। यह त्वचा मॉइश्चर को लॉक करता है, जिससे अधिक हाइड्रेटेड, चमकदार और युवा दिखने में मदद मिलती है।
आंखों पर लगाएं आई क्रीम
उम्र के साथ-साथ आंखों के नीचे बैग्स बन जाते हैं जो आपको बूढ़ा दिखाता है। अपनी आंखों को पर क्रीम लगाकर उसे रिंग फिंगर से धीरे-धीरे टैप करें।
प्राइमर लगाएं
मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने से पहले अपनी त्वचा पर प्राइमर जरूर लगाएं। यह एक स्मूथ इफेक्ट पैदा करता है जो कवरेज को बढ़ाएगा और पूरे दिन आपके फाउंडेशन को बनाए रखेगा।
सही फाउंडेशन लगाएं
मैच्योर स्किन पर आपको मैट फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए। अपनी त्वचा के लिए ऐसा फाउंडेशन चुनें जो आपको एक युथफुल लुक प्रदान करेगा। आपकी मैच्योर स्किन के लिए खासतौर से फॉर्मूलेटेड फाउंडेशन को चुनें।
कंसीलर से पहले कलर-करेक्ट
अपने डार्क सर्कल्स को कंसील करने से पहले कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें कम बूढ़ी दिखेंगी और पहले इसे त्वाच पर सेटल होने दें फिर कंसीलर का इस्तेमाल करें।
आंखों को ऐसे दिखाएं जवां
अगर आपकी आंखें थकी हुई हैं और आंखों के आसपास रेडनेस दिखाई देती है तो काला या सफेद लाइनर उसे ज्यादा दिखाता है। इसकी बजाय न्यूड कलर का लाइनर चुनें जो एजिंग के साइन को तुरंत छिपा देगा।
क्रीम बेस्ड कंसीलर लगाएं
शैडो और काले घेरे को छिपाने की कोशिश करते समय, ध्यान रखें कि आप एक क्रीमी और थिक कंसिस्टेंसी वाला कंसीलर लगाएं। इसे कुछ देर सेट होने के बाद ब्लेंड करेंगी तो आपको खुद ही जादू दिखेगा।
यूथफुल लुक के लिए क्रीम ब्लश
अगर आप एक यूथफुल ग्लो चाहती हैं तो आपको पाउडर की जगह क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके चेहरे को एकदम फ्रेश लुक प्रदान करेगा।
लिपस्टिक लगाने से पहले करें प्राइम
होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले उन्हें प्राइम करना न भूलें। अगर आप बिना प्राइम किए लिप्सटिक लगाती हैं तो यह होंठों के आसपास के एरिया के रिंकल्स ज्यादा दिखाता है।
अब आप भी अपनी खूबसूरत त्वचा को फ्लॉन्ट करने से न डरें। इन टिप्स को फॉलो कर पाएं एक्ट्रेस जैसा खुमार। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें herzindagi.com