अगर आप बेदाग गोरापन और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो आप घर पर ही 3 तरह के उबटन बना कर अपनी ख्वाहिश को पूरा कर सकती हैं।
मसूर दाल से बना उबटन
ड्राई स्किन वाली महिलाओं को मसूर दाल का उबटन लगाना चाहिए। यह आपको ग्लोइंग और यूथफुल स्किन देता है।
मुलतानी मिट्टी का उबटन
अगर आपकी त्वचा ज्यादा ऑयली हैं तो आपको भी अपने चेहरे पर मुलतानी मिट्टी से बनने वाला यह खास उबटन जरूर लगाना चाहिए।
अंडे के सफेद भाग का उबटन
यदि आपकी उम्र 30 प्लस हो चुकी है और चेहरे पर रिंकल्स आ रहे हैं तो आपको यह खास उबटन जरूर लगाना चाहिए।