गंदे पैरों और उसमें से आने वाली बदबू के कारण अगर आपका भी बनता है मजाक तो यूज़ करें ये DIY तरीके
# पैरों में शहद लगाने के फायदे
शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं और सॉफ्ट बनाते हैं। इसके अलावा, शहद एंटी-एजिंग होता है। यह पैरों की स्किन को हेल्दी बनाता हैं। सप्ताह में दो से तीन बार पैरों में शहद का फुट मास्क लगाएं। यह पैरों से आने वाली गंदी महक को भी दूर करता है
शहद और ग्लिसरीन फुट मास्क
अगर पैर फटे हुए हैं तो शहद में ग्लिसरीन मिलाकर यूज़ करें। इससे पैरों के फटने की समस्या ठीक हो जाएगी
शहद, नींबू और ऑलिव ऑयल
अगर पैरों में से बदबू आती है तो शहद में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिलाकर यूज़ करें। नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी से पसीने से निकले सारे बैक्टीरिया खत्म होते हैं जिससे पैरों से बदबू नहीं आती
फुट केयर के लिए शहद के ये 2 फुट मास्क जरूर लगा कर देखें। साथ ही ब्यूटी से जुड़ी और टिप्स पढ़ने के लिए herzindagi.com से जुड़ी रहें