DIY फेस मास्क से करें विंटर ड्राईनेस दूर


Smriti Kiran
2022-01-26,18:49 IST
www.herzindagi.com

    सर्दी का मौसम बेहद करीब आ चुका है। ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होगा, ये आप सभी भी जानते होंगे।

    सर्दियों में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है क्योंकि इस मौसम में स्किन बहुत ड्राई हो जाती हैं। आज हम बताएंगे DIY फेस पैक के बारे में, जो आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखेगा।

सामग्री

    आधा पका केला, 1 टेबलस्पून शहद, 1 टेबलस्पून बादाम का तेल

केले के फायदे

    केले में मौजूद गुण स्किन को मॉइश्चराइज रखते हैं। यह ऐंटी-रिंकल्स और ऐंटी-एजिंग गुणों से भी भरपूर होता है, जो बढ़ते उम्र के प्रभावों को कम करता है।

शहद के फायदे

    शहद स्किन की नमी को कम नहीं होने देती है। साथ ही इसके उपयोग से रूखी और पपड़ीदार त्वचा से भी छुटाकरा मिलता है।

बादाम तेल के फायदे

    बादाम का तेल त्वचा के लिए सबसे पौष्टिक तेलों में से एक है और सर्दी के दिनों में DIY फेस मास्क तैयार करने के लिए सबसे उपयुक्त तेल है।

केला मैश करें

    सबसे पहले केले को छिलकर एक बाउल में मैश करें। इसे ऐसे मैश करें कि यह एक चिकना गाढ़ा पेस्ट बन जाए।

शहद मिलाएं

    अब इस पेस्ट में एक टेबलस्पून शहद डालें और इसे अच्छी तरह मिलाएं।

बादाम तेल मिलाएं

    पेस्ट की कंसिस्टेंसी को ठीक रखने के लिए इस DIY फेस मास्क में बादाम तेल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।

पेस्ट की कंसिस्टेंसी करें ठीक

    अगर आपको लगता है कि पेस्ट अधिक गाढ़ा है तो बादाम तेल की कुछ बूंदें और मिलाएं।

मास्क चेहरे पर लगाएं

    अब इस मेजिकल DIY फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और एक कुछ देर तक लगा रहने दें।

गुनगुने पानी से धोएं

    लगभग 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और थपकियों से सुखाएं।

इस्तेमाल का तरीका

    सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से ठीक से साफ करें और फिर इस फेस मास्क को लगाएं। इसे सप्ताह में कम से कम दो बार नियमित रूप से लगाएं। परिणाम अच्छे मिलेंगे।

    अगर आप भी सर्दियों में अपनी ड्राई स्किन से परेशान हो जाती हैं तो ये DIY फेस मास्क जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com