कर्ली बालों के लिए होममेड कंडीशनर
Bhagya Shri Singh
www.herzindagi.com
कर्ली बालों के नरिशमेंट के लिए आप घर पर ही होममेड नेचुरल कंडीशनर इस तरीके से बना सकती हैं।
एलोवेरा और आलमंड ऑयल कंडीशनर
यह होममेड कंडीशनर बालों को स्मूथ और शाइनी बनाता है और उन्हें पोषण भी देता है।
सामग्री
- 3 चम्मच एलोवेरा जेल
- 11/2 चम्मच स्वीट आलमंड ऑयल
- 1 कप पानी
ऐसे बनाएं स्टेप 1
एलोवेरा जेल, स्वीट आलमंड ऑयल और पानी को अच्छे से मिक्स कर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
स्टेप 2
बालों को हल्का गीला कर ये DIY कंडीशनर सिर में अच्छे से अप्लाई करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
स्टेप 3
बालों को किसी माइल्ड शैंपू और गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें।
एवोकाडो और बेकिंग सोडा कंडीशनर
यह होममेड कंडीशनर बालों की प्राकृतिक नमी को बरकरार रखता है और गन्दगी से बचाता है।
बनाने के लिए चाहिए
- एक पका हुआ एवोकाडो
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1/2 कप पानी
एवोकाडो, बेकिंग सोडा कंडीशनर ऐसे बनाएं स्टेप 1
बाउल में एवोकाडो, बेकिंग सोडा को अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट बना लें।
स्टेप 2
बालों को हल्का गीला कर इस पेस्ट को जड़ों से लेकर टिप तक अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
स्टेप 3
बालों को हल्के गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें। शैंपू और गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
मेयोनेज, दही और अंडा कंडीशनर
यह होममेड कंडीशनर बालों को काफी चमकदार और बाउंसी बनाता है।
कंडीशनर बनाने की विधि
बाउल में 1 अंडे की सफेदी, आधा कप दही, आधा कप मेयोनेज मिक्स कर लें। इसे आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें फिर बाल धो लें।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com