खजूर से पाएं ग्लोइंग त्वचा
Smriti Kiran
www.herzindagi.com
खजूर जितना सेहत के लिए फायदेमंद है, उतना ही त्वचा के लिए गुणकारी है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।
इससे बने फेस पैक के उपयोग से स्किन की डलनेस और ड्राइनेस दूर होती हैं। आइए जानते हैं खजूर से फेस पैक कैसे बनाया और इस्तेमाल किया जा सकता है-
बनाएं मलाई-खजूर फेस पैक
- खजूर 5-6 पीस
- दूध- 1 कप
- मलाई- 1 बड़ा चम्मच
- नींबू का रस- 1 चम्मच
स्टेप 1
खजूर को रात भर दूध में भिगोकर रख दें। अगली सुबह इसे मलाई के साथ मिलाकर ग्राइंडर में पीसकर पेस्ट बना लें।
स्टेप 2
फिर इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
स्टेप 3
लगभग 20 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।
इस्तेमाल
बेहतर रिजल्ट्स के लिए इस फेस पैक को वीक में 2 से 3 बार लगाएं।
स्टोर करें
इस पैक को आप फ्रिज में एक वीक तक के लिए स्टोर कर सकती हैं।
बनाएं बादाम-खजूर से फेस पैक-
- 4-5 बादाम
- 2-3 खजूर
- 1 कप कच्चा दूध
स्टेप 1
एक कटोरी में दूध के साथ चार से पांच बादाम और दो से तीन खजूर डालकर रातभर भिगो दें।
स्टेप 2
अगले दिन खूजर के बीज निकालकर इसे मिक्सी में पीस लें और इसे 2-3 मिनट तक ढककर रख दें।
स्टेप 3
अब इसे सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों व ब्रश से अपनी त्वचा पर लगाएं।
स्टेप 4
लगभग 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे
ये फेस पैक चेहरे से पिंपल्स और एक्ने की समस्या को दूर भगाने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा की टैनिंग दूर होती है और स्किन सॉफ्ट व स्मूथ बना रहता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट herzindagi.com के साथ।