फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है, लेकिन भूमि पेडनेकर का मानना है कि उससे भी ज्यादा जरूरी है खुश रहना
अपने सोशल मीडिया के जरिए भूमि पेडनेकर नए मेकअप आइडिया और फिटनेस टिप्स देती रहती हैं। हाल ही में भूमि ने मास्क के साथ मेकअप वाली फोटो शेयर की थी
# नए कलर की आईशैडो
भूमि का मानना है कि आप कुछ पॉप-अप कलर की आईशैडो ट्राई करन के बारे में सोचती हैं, तो जरूर करनी चाहिए।
# बोल्ड आईब्रो लुक
भूमि का कहना है कि वह अक्सर बोल्ड आईब्रो और गालों पर कोन्टोर करना पसंद करती हैं।
# हेल्दी स्किन है जरूरी
भूमि अपने दिनचर्या में मुल्तानी मिट्टी का फैस पैक लगाती हैं, जो उनके चेहरे के ऑयल को खत्म करता है।
# वर्कआउट
अपनी स्किन को हेल्दी बनाने के लिए दिन में कुछ देर एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है।
# नाश्ते में स्मूदी
भूमि को आम काफी पसंद हैं और गर्मयों में वह आम स्मूदी में जरूर शामिल करती हैं।
# पोजिटिव रहें
भूमि मानती हैं कि खुद को बेहतर समझना और अपनी खामियों को गले लगाना काफी जरूरी है।