ड्राई हाथों के लिए बेस्ट हैंड क्रीम
Bhagya shri singh
www.herzindagi.com
रूखे हाथों की समस्या को दूर करने लिए आप घर में ही इस विधि से होममेड हैंड क्रीम बना सकती हैं।
एसेंशियल ऑयल से बनाएं
रूखे हाथों के लिए हैंड क्रीम आप एसेंशियल ऑयल से भी बना सकती हैं।
सामग्री
- शिया बटर- 1/2 कप
- येलो बीसवैक्स पेलेट्स- 2 चम्मच
- बादाम का तेल- 4 चम्मच
- लैवेंडर ऑयल- 10 बूंद
- लेमन एसेंशियल ऑयल- 10 बूंद
- ग्लास जार- 2
एसेंशियल ऑयल हैंड क्रीम बनाने की विधि स्टेप 1
गहरी कढ़ाई को आधा पानी से भर दें। इसे आंच पर रखें जब पानी उबलने लगे तो कढ़ाई के बीच में एक बाउल रखें।
स्टेप 2
बाउल में शिया बटर, बीसवैक्स पेलेट्स, और बादाम का तेल डाल दें और उन सभी चीज़ों को पिघलने दें।
स्टेप 3
सभी सामग्री जब अच्छे से पिघल जाएं तो गैस ऑफ कर दें और कटोरी को बाहर निकाल लें और ठंडा होने दें।
स्टेप 4
फिर इसमें लैवेंडर और लेमन एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर दें।
स्टेप 5
अब इस मिश्रण को ग्लास जार में भर दें और उसे पैक कर फ्रीज में रख दें।
एलोवेरा- आलमंड हैंड क्रीम के लिए सामग्री
- एलोवेरा जेल- 1 कप
- बादाम का तेल- 1/4 कप
- अलसी का तेल- 1/4 कप
- शिया बटर- 1/8 कप
- कोको बटर- 1/8 कप
एलोवेरा आलमंड से ऐसे बनाएं क्रीम स्टेप 1
डबल बॉयलर में मीडियम हीट पर बटर को मेल्ट कर दें। इसे माइक्रोवेव में भी पिघला सकती हैं।
स्टेप 2
इसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। चम्मच की मदद से इसमें सभी तेलों को एक-एक कर मिक्स करें।
स्टेप 3
एक बड़ा बाउल लें। इसमें पुराना एलोवेरा जेल डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप 4
इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें, ये ऑप्शनल है।
स्टेप 5
इसे कांच के जार में भरकर रख दें और इसे फ्रीज में रखें। इस हैंडक्रीम को 6 महीने तक स्टोर कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com