मुलेठी से चमकाएं चेहरा


Bhagya Shri Singh
2022-06-23,12:47 IST
www.herzindagi.com

    कई औषधीय गुणों से भरपूर मुठेली त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है।

    मुलेठी में मौजूद टायरोसिनेस एंजाइम स्किन की रंगत के लिए जिम्मेदार मेलेनिन के प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है।

    मुलेठी पाउडर से आप कैसे निखार पा सकती हैं, जानें-

रंगत निखारे

    मुलेठी पाउडर का फेस पैक बनाकर आप त्वचा की रंगत निखार सकती हैं।

सामग्री

  • चंदन पाउडर- 1 चम्मच
  • मुलेठी पाउडर- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 4 चम्मच

फेस पैक की विधि स्टेप 1

    बाउल में चंदन और मुलेठी पाउडर को अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 2

    इसमें गुलाब जल डालें और चम्मच से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।

स्टेप 3

    इस फेस पैक को चेहरे लगाएं और 20 मिनट के लिए उसे छोड़ दें।

स्टेप 4

    माइल्ड फेस वॉश और फ्रेश पानी से चेहरा धो लें।

मुलेठी और एलोवेरा पैक की सामग्री

  • एलोवेरा जैल- 1 चम्मच
  • मुलेठी पाउडर -1 चम्मच

ऐसे बनाएं पैक स्टेप 1

    बाउल में मुलेठी पाउडर और एलोवेरा को अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 2

    इस पैक को 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।

डिस्क्लेमर

    मुलेठी का ये पैक स्किन पर लगाने से पहले योग्य स्किन एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें नहीं तो एलर्जी भी हो सकती है।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com