चुकंदर से पाएं ग्लोइंग स्किन


Smriti Kiran
2022-01-26,21:33 IST
www.herzindagi.com

    विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर चुकंदर का फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

स्किन से पिग्मेंटेशन करे दूर

    इसमें मौजूद विटामिन-सी स्किन से पिग्मेंटेशन को दूर करने में मदद करता है।

स्किन निखारे

    आयरन, फॉस्फोरस और प्रोटीन से भरपूर चुकंदर त्वचा को हेल्दी बनाता है। साथ ही निखार भी लाता है।

डार्क सर्कल हटाए

    रोज चुकंदर का फेस पैक लगाने से डार्क सर्कल दूर होने के साथ आंखों का तनाव भी कम होता है।

ड्राई स्किन से पाएं निजात

    ड्राई और बेजान स्किन से निजात पाने के लिए चुकंदर का फेस पैक बेहद फायदेमंद है।

फाइन लाइन्स करे दूर

    एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चुकंदर फाइन लाइन्स को दूर करने में बहुत मददगार होता है।

स्किन में कसावट लाए

    इसमें मौजूद लाइकोपीन और स्क्वैलिन त्वचा को लटकने से बचाने में मदद करते हैं।

चुकंदर फेस पैक की सामग्री

    चुकंदर पाउडर या जूस, एलोवारा जेल , गुलाब जल, स्किन ऑयल, चंदन पाउडर

सभी सामग्री मिलाएं

    सबसे पहले चुकंदर का जूस या पाउडर में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और अपनी त्वचा के हिसाब से कोई भी ऑयल मिलाएं।

चंदन पाउडर मिलाएं

    इसके बाद इसमें चंदन पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा लगे पेस्ट बनाएं और 2 से 3 मिनट के लिए रख दें।

पानी से चेहरा धोएं

    अब चेहरे पर पैक की मोटी लेयर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर मसाज करते हुए पानी से धो लें।

सामग्री

    2 टेबलस्पून बेसन, 1 टेबलस्पून दही, 1टेबलस्पून नींबू का रस, 2 टेबलस्पून चुकंदर का रस

तैयार करें फेस पैक

    फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर जूस में बेसन, नींबू का रस और दही मिक्स कर पेस्ट बनाएं।

पेस्ट को पानी से धो लें।

    अब इस पेस्ट को फेस पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। चेहरा खिल उठेगा।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें