ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट ब्यूटी टिप्स
Smriti Kiran
www.herzindagi.com
स्किन को बेदाग और गोरा बनाए रखने के लिए हम कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन के लिए हानिकारक भी होता है।
आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे आप घर पर आसानी से फॉलो कर अपने स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। आइए जानें-
चेहरा वॉश करें
स्किन से गंदगी को दूर करने के लिए चेहरा दिन में कम से कम दो बार साफ पानी से धोएं और रात को सोने से पहले भी चेहरा धोकर सोएं। इससे स्किन क्लीन रहेगा।
मॉइश्चराइजर लगाएं
चेहरा को धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। इससे स्किन मुलायम बनी रहेगी और साथ ही इसकी चमक बरकरार रहेगी।
खूब पीएं पानी
पानी कम पीने से त्वचा शुष्क हो जाती है और चमक चली जाती है। इसलिए पानी खूब पीएं ताकि बॉडी व स्किन हाइड्रेटेड रहे।
आंखों की देखभाल
आंखों पर साफ पानी की छिंटे मारें। इससे आखें स्वस्थ रहेंगी और गंदगी से आंखों में एलर्जी की समस्या नहीं होगी।
कच्चा दूध
कच्चा दूध को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।
आलू का रस
आंखों के नीचे या पूरे चेहरे पर कच्चे आलू का रस लगाएं। इससे स्किन के दाग, टैनिंग व डार्क सर्कल दूर होते हैं। इसे फेस पैक में भी यूज कर सकती हैं।
कच्चे आलू से करें स्क्रब
कच्चे आलू को घिसकर चेहरे पर स्क्रब की तरह भी लगा सकती हैं। इससे त्वचा के दाग हल्के होने लगते हैं और साथ ही ये स्किन को टोन करते हैं।
फ्रूट्स फेस मास्क
वीक में एक या दो बार चेहरे पर फ्रूट्स फेस मास्क लगाएं, जैसे- संतरा, पपीता व शहद को मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।
हर्बल फेस पैक
हर्बल फेस पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। किचन में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिससे आप अपनी स्किन की चमक बनाए रख सकती हैं, जैसे टमाटर, खीरा, बेसन, शहद आदि।
नारियल पानी
नारियल पानी स्किन के लिए काफी कारगर है। इसे पीएं और स्किन पर लगाएं भी। इसे शहद के साथ आइस की तरह जमाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।
पर्याप्त सोएं
सोना सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी जरूरी है। पूरी नींद से स्किन पर रिंकल की समस्या कम होती है और सेहत भी ठीक रहता है।
इन सिंपल ब्यूटी टिप्स को फॉलो कर आप भी अपने स्किन की ग्लो को बढ़ा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com