आंखों को ऐसे शानदार लुक दें
Smriti Kiran
2022-01-27,19:34 IST
www.herzindagi.com
सुंदर आंखें सभी को अट्रैक्ट करती हैं। ऐसे में ये ध्यान रखना जरूरी है कि आंखों पर मेकअप कैसा होना चाहिए, जो आपको शानदार लुक दे सके।
आंखों पर किए गए परफेक्ट मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है। चलिए आज हम बताएंगे आंखों पर मेकअप करने के बेस्ट तरीके।
आईलाइनर
आजकल आईलाइनर सभी लोग लगाते हैं लेकिन इसे सही तरीके से लगाना किसी चेलैंज से कम नहीं है। अच्छे से लगा हुआ आईलाइनर आपको खूबसूरत बना सकता है।
आईलाइनर स्टाइल
कैट आईलाइनर, डबल विंग्स आईलाइनर, रेट्रो स्टाइल आईलाइनर, स्मज, नेचुरल, चौड़ा विंग्स आईलाइनर इन तरीकों को अपनाकर आप रोज अलग-अलग स्टाइल कर सकती हैं।
नेचुरल आई मेकअप
इसके लिए आप काजल और आईलाइनर लगाएं और फिर पेस्टल आईशैडो से आंखों के कॉर्नर्स को हाईलाइट करें।
शिमरी आई मेकअप
पार्टी लुक के लिए यह मेकअप स्टाइल एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे करने के लिए शिमरी आईशैडो या फिर हाईलाइटर का यूज करें।
रेट्रो आई मेकअप स्टाइल
अगर आपको 60 के दशक का स्टाइल पसंद है तो इस आई मेकअप स्टाइल से खुद को शानदार लुक दे सकती हैं।
डबलशेड करें ट्राई
किसी भी दो आईशैडो के कॉम्बो को आई-लिड पर स्मज करें और इसे परफेक्ट बनाने के लिए आईलैशेज लगाएं।
न्यूड आई मेकअप
अगर आपको डार्क आईशैडो पसंद नहीं है तो न्यूड आई मेकअप करें। ये सिंपल और बेहतरीन लुक देगा।
मस्कारा लुक
आईशैडो लगाने के बाद आईलाइनर की जगह सिर्फ मस्कारा लगाएं। यह आपके मेकअप को एक यूनिक डेफिनेशन देगा।
कलर पॉप
अगर आपको आई मेकअप में एक्सपेरिमेंट्स पसंद हैं तो कलर पॉप आई मेकअप ट्राई करें। यह आपको फैशनेबल लुक देगा।
मेकअप को करें रिमूव
मेकअप के बाद उसे रिमूव करना जरूरी है क्योंकि इससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इससे एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।
आंखों को साफ करते रहें
आंखों को एक दिन में दो से चार बार ठंडे पानी से धोएं। इससे आंखें साफ होंगी और एलर्जी की समस्या से दूर रहेगी।
इन तरीकों को अपनाकर आप भी आंखों को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com