पीठ के मुहांसों के लिए DIY स्किनकेयर पैक
Smriti Kiran
2022-01-24,19:39 IST
www.herzindagi.com
आजकल बदलती लाइफस्टाइल के कारण बहुत से लोगों को स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पीठ पर होने वाले एक्ने की समस्या बहुत कॉमन हो गई है।
अगर आप भी पीठ पर होने वाले एक्ने की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको DIY पैक के बारे में बताएंगे, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं।
टमाटर पैक
इस DIY स्किन केयर पैक को पीठ पर लगाने से मुहांसे की समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। इसमें कई तरह के गुण मौजूद हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद है।
सामग्री
- 1 टमाटर, पका हुआ
- 1 टेबलस्पून चावल का पाउडर
- 1 टेबलस्पून बेसन
- 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
टमाटर फॉर स्किन
टमाटर में मौजूद विटामिन्स त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं और उन बैक्टीरियाज से छुटकारा दिलाते हैं, जो ब्रेकआउट्स का कारण बनते हैं।
हल्दी फॉर स्किन
हल्दी में मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण मुहांसों से छुटकारा दिलाने में सहयोग करते हैं। यह मुहांसों की समस्या की लिए रामबाण है।
बेसन और चावल का पाउडर
बेसन और चावल का पाउडर एक बहुत ही बढ़िया स्किन एक्सफॉलिएटर्स और ब्राइटनर्स की तरह काम करते हैं। ये पीठ से मुंहासों को साफ करके प्राकृतिक रूप उसे बेदाग बनाते हैं।
स्टेप 1
एक कटोरी लें और उसमें टमाटर का पल्प निकालकर रखें।
स्टेप 2
अब इसमें चावल का पाउडर, बेसन और हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
स्टेप 3
अब इस पैक को अपनी पीठ पर लगाएं और थोड़ी देर तक स्क्रब करें। जब वह सूखने लगे तो उसे छोड़ दें।
स्टेप 4
इस पैक को अपनी पीठ पर 30 मिनट तक लगे रहने दें। फिर गर्म पानी से साफ करें और थपथपाएं।
स्टेप 5
फिर इसे लाइटवेट नेचुरल इंग्रीडिएंट्स या फिर ऑलिव ऑयल से मॉइश्चराइज जरूर करें।
नारियल तेल
नारियल तेल में मौजूद गुण मुहांसों को ठीक कर सकता है। साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज रखता है। इसके लिए इसे हल्का गर्म करके पीठ पर लगाएं या टी-ट्री ऑयल को मिक्स करके मसाज करें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com